28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्‍तान को धूल चटाकर भारत आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में

कोलंबो : बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 165 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनायी. इंग्लैंड में इस साल जून-जुलाई […]

कोलंबो : बायें हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 165 गेंदें शेष रहते हुए सात विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनायी.

इंग्लैंड में इस साल जून-जुलाई में होने वाले महिला विश्व कप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित करने वाली भारतीय टीम ने लीग और सुपर सिक्स के अपने सभी मैच जीतकर नंबर एक टीम के रुप में खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. एकता ने दस ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस बीच वह वनडे में 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाली नौवीं भारतीय गेंदबाज भी बनी. उनके इस शानदार प्रदर्शन तथा शिखा पांडे (नौ रन देकर दो विकेट) से मिले सहयोग से भारत ने पाकिस्तान को 43.4 ओवर में 67 रन पर ढेर कर दिया. यह पाकिस्तान का भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
भारत ने 22 . 3 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाकर जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रही जबकि हरमनप्रीत कौर ने 24 रन बनाये. वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद चार) ने विजयी चौका लगाया. पाकिस्तान की तरफ से सादिया यूसुफ ने दो विकेट लिये. इससे पहले मिताली राज ने टास जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया.
मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने उसके शीर्ष क्रम को झकझोरा जबकि बाद में एकता ने उसकी पारी को तहस नहस किया. पाकिस्तान की केवल दो बल्लेबाज आयशा जफर (19) और बिस्माह मारुफ (13) ही दोहरे अंक में पहुंची. पाकिस्तान अतिरिक्त रन की बदौलत 50 रन के पार पहुंच पाया. उसकी टीम में 24 अतिरिक्त रन बने जिसमें 13 वाइड भी शामिल हैं. भारत के लिये एकता और शिखा के अलावा हरमनप्रीत, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने भी एक एक विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें