29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारत-पाक क्रिकेट श्रृंखला को मिली हरी झंडी, 15 दिसंबर से श्रीलंका में !

नयी दिल्ली :भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला को दोनों देशों की सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि अभी तक भारत सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है और न ही बीसीसीआई ने स्‍पष्‍ट किया है कि सरकार की ओर से श्रृंखला के लिए हामी भर दी है. लेकिन […]

नयी दिल्ली :भारत और पाकिस्‍तान के बीच क्रिकेट श्रृंखला को दोनों देशों की सरकार ने हरी झंडी दिखा दी है. हालांकि अभी तक भारत सरकार की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है और न ही बीसीसीआई ने स्‍पष्‍ट किया है कि सरकार की ओर से श्रृंखला के लिए हामी भर दी है.

लेकिन आईपीएल अध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा है कि 15 दिसंबर से श्रीलंका में भारत और पाकिस्‍तान के बीच श्रृंखला होना तय हुआ है.पाकिस्‍तानी सरकार ने भारत-पाक श्रृंखजा को पहले ही इजाजत दी है और अब भारत सरकार के इजाजत का इंतजार है. इधर राजीव शुक्‍ल ने कहा, श्रीलंका में दोनों देशों के बीच पांच मैच खेले जाएंगे.

हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट की बहाली की पैरवी करते हुए उन्‍होंने कहा कि खेल को राजनीतिक विवादों में नहीं घसीटा जाना चाहिये.शुक्ला ने कहा ,‘‘ दोनों बोर्ड श्रीलंका में खेलने के लिये राजी हो गए हैं. मकसद दोनों देशों के बीच क्रिकेट की बहाली का है.’ द्विपक्षीय क्रिकेट की बहाली के विरोध के बारे में पूछने पर उन्होंने ‘टाइम्स नाउ’ से कहा कि क्रिकेट को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिये.

उन्होंने कहा ,‘‘ पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि क्रिकेट को राजनीतिक विवादों से दूर रखा जाना चाहिये. वाजपेयी सरकार ने बदतर हालात में भी क्रिकेट की बहाली को मंजूरी दी थी. हमने अपनी टीम पाकिस्तान भेजी थी. मुझे लगता है कि हमें पाकिस्तान से खेलना चाहिये.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें