27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Happy Birthday Dhoni: जन्मदिन पर भी दिखा बाइक प्रेम

रांची: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को अपना 34वां जन्मदिन मनायेंगे. टीम इंडिया में चयन के बाद यह दूसरा (2010 में शादी के बाद रांची में जन्मदिन मनाया था) मौका है, जब वह परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनायेंगे. जिंबाब्वे दौरे से आराम लेने के बाद धौनी रांची में हैं धौनी और […]

रांची: टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को अपना 34वां जन्मदिन मनायेंगे. टीम इंडिया में चयन के बाद यह दूसरा (2010 में शादी के बाद रांची में जन्मदिन मनाया था) मौका है, जब वह परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनायेंगे. जिंबाब्वे दौरे से आराम लेने के बाद धौनी रांची में हैं धौनी और तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनायी है.

जन्मदिन की पूर्व संध्या उन्होंने अपनी पुरानी बाइक यामाहा आरडी 350 की सुध ली और मैकेनिक बुलवा कर अपनी देखरेख में उसकी मरम्मत भी करवायी. उनकी पहली बाइक राजदूत थी, जिसे उन्होंने 4500 रुपये में खरीदी थी. वर्तमान में उनके पास 13 बाइक्स हैं. बाइक्स के अलावा उन्हें कारों का भी काफी शौक है. उनके पास 10 से अधिक कार हैं. इनमें करोड़ रुपयेवाली हमर भी शामिल है.

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को 34 वर्ष के हो जायेंगे. जिंबाब्वे दौरे से आराम लेने के बाद इन दिनों वह परिजनों के साथ अपने घर रांची में हैं. तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी की पांचवीं सालगिरह मनायी है. उनकी सालगिरह हो या उनका जन्मदिन, यह महीना उनके लिए जश्न मनाने का है. ये दोनों दिन उनके लिए खास इसलिए हैं, क्योंकि उनकी बेटी जीवा उनके साथ है. धौनी की पत्नी साक्षी तीन दिन पहले ही ट्विट कर चुकी है : मंथ ऑफ सेलिब्रेशन…

बाइक की मरम्मत करवायी

धौनी बाइक्स और एसयूवी कार खरीदने और चलाने के काफी शौकीन हैं. उनके पास यामाहा आरएक्स से लेकर हेलकैट 132 व निंजा एच2 जैसी छोटी बाइक से लेकर बड़ी सुपरबाइक्स और कई एसयूवी कारें हैं. समय-समय पर वह अपने इस कुनबे में नयी बाइक या कार शामिल करना नहीं भूलते. इसी वर्ष अप्रैल में उन्होंने निंजा एच2 खरीदी है. सिर्फ खरीदना नहीं, बल्कि इन्हें चलाना भी वह काफी पसंद करते हैं. और जब वह अपने गृहनगर रांची में हों, तो फुर्सत के क्षणों में अपने पुराने दिनों को याद करना नहीं भूलते. टीम इंडिया में शामिल होने से पहले वह अपनी यामाहा आरएक्स और यामाहा आरडी 350 से रांची की सड़कें नापा करते थे. लेकिन अब (टीम इंडिया में शामिल होने के बाद से) उनका खुलेआम सड़कों पर निकलना काफी मुश्किल हो गया है.

इसके बावजूद वह अपने प्रशंसकों से बच कर बाइक से कभी जेएससीए स्टेडियम, तो कभी अपनी पुरानी कॉलोनी के दौरे पर निकल पड़ते हैं. बाइक्स खरीदने, चलाने के अलावा इनके रखरखाव पर भी उनका पूरा ध्यान रहता है. उन्होंने सबसे पहले 4500 रुपये में राजदूत खरीदी थी. समय-समय पर अपनी बाइक्स की मरम्मत भी करवाते हैं. सोमवार को हरमू स्थित अपने घर के परिसर में ही उन्होंने अपनी यामाहा आरडी 350 की मरम्मत करवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें