25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जियो के ऑफर के बाद कंपनियों की टैरिफ दर 1 चौथाई हुई कम, जानें किस कंपनी का क्या है टैरिफ प्लान

खबर : एक जीबी थ्रीजी डाटा के लिए उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ता था कम से कम 198 रुपये, अब देना पड़ता है सिर्फ अड़तालिस रुपये रिलायंस जियो 4जी ने मोबाइल पर कॉल और इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त क्रांति पैदा कर दी है. रिलायंस ने पहले मुफ्त कॉल और इंटरनेट की सौगात लोगों को दी. […]

खबर : एक जीबी थ्रीजी डाटा के लिए उपभोक्ताओं को चुकाना पड़ता था कम से कम 198 रुपये, अब देना पड़ता है सिर्फ अड़तालिस रुपये
रिलायंस जियो 4जी ने मोबाइल पर कॉल और इंटरनेट की दुनिया में जबरदस्त क्रांति पैदा कर दी है. रिलायंस ने पहले मुफ्त कॉल और इंटरनेट की सौगात लोगों को दी. उसके बाद बेहद कम कीमतों पर ऐसे आकर्षक प्लान पेश किये कि मोबाइल उपभोक्ता अन्य कंपनियों के कनेक्शन छोड़कर जियो 4जी लेने के लिए टूट पड़े. हालात ये हो गये हैं कि अन्य दूरसंचार कंपनियों को अपना वजूद बरकरार रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.
बीएसएनएल, आइडिया, वोडाफोन, एयरटेल, एयरसेल जैसी विभिन्न कंपनियों को न सिर्फ अपनी टैरिफ दरें कम करनी पड़ी हैं, बल्कि अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आये दिन नयी सुविधाओं वाले प्लान लांच करने पड़ रहे हैं.
कोई कंपनी एक हजार रुपये के प्लान पर कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट की असीमित सुविधाओं के अलावा भी अलग से नेट यूज करने के लिए डेटा दे रही हैं, तो कोई कंपनी अपने महीने, तीन महीने और छह महीने वाले प्लान में तरह-तरह की सुविधाएं देने को मजबूर हो गयी हैं. मोबाइल पर कॉलिंग और नेट ही नहीं जियो 4जी ने उपभोक्ताओं को जियोफाई के जरिये लोगों के घरों और ऑफिसों में भी अपनी पैठ बना ली है. सिर्फ 999 रुपए में जियो फाई मोडम उपभोक्ताओं को देकर अन्य कंपनियों के मोडम की पकड़ भी जियो ने कमजोर कर दी है. जियोफाई के आने से पहले लोगों को वाईफाई लगवाने के लिए दो हजार रुपए तक का मोडम लेना पड़ता था लेकिन अब जियो की जबरदस्त स्पीड पर बेहतरीन फीचर्स के चलते उपभोक्ता इसी की तरफ आकर्षित हो चले हैं.
अब इंटरनेट डाटा का लग रहा शुल्क
रिलायंस जियो ने मुफ्त ऑफर समाप्त किया, तो 399 रुपये में 90 दिनों की वैधता पर प्रतिदिन एक जीबी 4जी डाटा और मुफ्त में एसटीडी व लोकल कॉल के साथ साथ प्रतिदिन सौ एसएमएस की सुविधा दिया. यह जियो ने 90 दिनों से घटा कर 70 दिन कर दिया है. अब कमोबेश सभी संचार कंपनियों जियो की तरह ही 399 रुपये के आस-पास टैरिफ दर तय किया, ताकि उपभोक्ता जियो में कंवर्ट नहीं हो सके. आलम यह है कि इंटरनेट टैरिफ दर ठीक कर लिया है, जिसका लाभ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को मिल रहा है.
किस कंपनी का क्या है टैरिफ प्लान (प्रीपेड)
– जियो
-399 रुपये 70 दिन प्रतिदिन 4जी एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल व सौ एसएमएस
-459 रुपये 84 दिन प्रतिदिन 4जी एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल व सौ एसएमएस
-309 रुपये 49 दिन प्रतिदिन 4जी एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल व सौ एसएमएस
-499 रुपये 91 दिन प्रतिदिन 4जी एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल व सौ एसएमएस
– बीएसएनएल
-333 रुपये 56 दिन 3जी एक जीबी डाटा प्रतिदिन
-349 रुपये 26 दिन 3जी 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल
-395 रुपये 71 दिन प्रतिदिन एक जीबी डाटा
-429 रुपये 90 दिन प्रतिदिन एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉला
नोट: 198 रुपये में 28 दिन के लिए सिर्फ 3जी एक जीबी डाटा
– आइडिया
-348 रुपये 28 दिन के लिए 4जी प्रतिदिन एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल
-357 रुपये 28 दिन के लिए 4जी प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल व सौ एसएमएस
-449 रुपये 70 दिन के लिए 4जी प्रतिदिन एक जीबी डाटा मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल
नोट: 249 रुपये में 28 दिन के लिए सिर्फ 3जी एक जीबी डाटा
– एयर-टेल
-399 रुपये 70 दिन के लिए 4जी प्रतिदिन एक जीबी डाटा प्रतिदिन मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल
-244 रुपये 70 दिन के लिए एक जीबी डाटा प्रतिदिन मुफ्त लोकल व एसटीडी कॉल
-175 रुपये 28 दिन के लिए 4जी दो जीबी डाटा
-98 रुपये 28 दिन के लिए 4जी एक जीबी डाटा
नोट: 249 रुपये में 28 दिन के लिए सिर्फ 3जी एक जीबी डाटा
– एयरसेल
-125 रुपये 28 दिन के
लिए 3जी एक जीबी डाटा
प्रतिदिन
-175 रुपये 28 दिन के लिए 3जी 56 जीबी डाटा
नोट: 225 रुपये में 28 दिन 3जी एक जीबी डाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें