29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आर्म्स मुहैया कराने के िलए एसपी से मिले व्यवसायी

मधुबन : कथित आजाद हिन्द फौज के अपराधी सन्नी सिंह और दीपू सिंह पर पुलिस ने एक -एक लाख के इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.जिसे पकड़ने वाले या उसको पकड़ने में पुलिस की मदद करने वालों को उक्त इनाम की राशि दी जायेगी.पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि दोनो शातिर अपराधियों के […]

मधुबन : कथित आजाद हिन्द फौज के अपराधी सन्नी सिंह और दीपू सिंह पर पुलिस ने एक -एक लाख के इनाम का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है.जिसे पकड़ने वाले या उसको पकड़ने में पुलिस की मदद करने वालों को उक्त इनाम की राशि दी जायेगी.पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि दोनो शातिर अपराधियों के उपर इनाम घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है.मधुबन में अपराधियों पर नकेल कसने और संरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिये मधुबन के मलंग चौक

,डाकबंगला चौक,इस्पेक्टर चौक,मधुबन-फेनहारा पथ में हरदिया पुल के पहले मधुबन-तेतरिया पथ में दशमेश गोल्ड मैकेनिकल वर्कस के पास,पुरानी बाजार और मेला बाजार,अशोक चौक और भूषण एचपी गैस एजेसी के पास संमरी पोस्ट का निर्माण कराया जायेगा.जहां पर सशस्त्र बल अपराधियों पर नजर रखेगी.

व्यवसायियों के एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को एसपी जीतेन्द्र राणा और एएसपी विजय कुमार से मुलाकात कर आर्म्स मुहैया कराने की मांग की. जिस पर पुलिस कप्तान ने कहा कि समूह 10-10 व्यवसायी आवेदन दे आर्म्स मुहैया करायेगी.साथ ही एसपी श्री राणा ने कहा कि व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर सशस्त्र गार्ड रख सकते हैं. अधिकारियों से मधुबन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष उमेश श्रीकांता, राकेश कुमार सिंह आदि ने मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें