27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जूतों की माला पहनें और देशभर में घूमें, तब सोनू निगम को मिलेंगे 10 लाख : धर्मगुरु

कोलकाता : धर्मगुरु सैयद सहा अतेफ अली अल कादरी ने बुधवार को कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल संबंधी उनके ट्वीट पर कोई ‘फतवा’ नहीं जारी किया गया है और, यदि गायक उनके द्वारा रखी गयी अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल माइनारिटी […]

कोलकाता : धर्मगुरु सैयद सहा अतेफ अली अल कादरी ने बुधवार को कहा कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल संबंधी उनके ट्वीट पर कोई ‘फतवा’ नहीं जारी किया गया है और, यदि गायक उनके द्वारा रखी गयी अन्य शर्तों को पूरा करते हैं तो उन्हें 10 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. पश्चिम बंगाल माइनारिटी यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद अल कादरी ने कहा, ‘मैं बताना चाहता हूं कि निगम के खिलाफ कोई फतवा जारी नहीं हुआ है…. मैंने अजान पर उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी.

उन्‍होंने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा, यदि आप (सोनू निगम) भारत जैसे एक लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष देश में रहना चाहते हैं तो आपको सभी धर्मों के साथ रहना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आज सोनू ने अपना सिर मुंडवाया है. लेकिन उन्हें 10 लाख रुपये का पुरस्कार पाने के लिए अभी भी दो अन्य काम करने पडेंगे. मैंने पुराने जूतों की माला का भी जिक्र किया है और उन्हें पूरे देश में घूमना होगा.’

उन्होंने कहा, ‘एक बार वह दोनों काम पूरे कर लें, मैं संवाददाता सम्मेलन करुंगा और निगम को चेक दूंगा.’ धर्मगुरु ने कल कहा था कि सोनू निगम का सिर मुंडाने, उन्हें पुराने जूतों की माला पहनाने और उन्हें पूरे देश में घुमाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें