34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पहल: राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में दी जानकारी, प्राथमिक स्कूलों में लगेंगे झूले व स्लीपर

कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जूता, साइकिल व चूड़ी देने के बाद अब प्राथमिक स्कूलों में झूला व स्लीपर लगाने की घोषणा की है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया कि जिन प्राथमिक स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं अच्छी हैं, उन स्कूलों के आग्रह पर स्कूलों […]

कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूली छात्र-छात्राओं को जूता, साइकिल व चूड़ी देने के बाद अब प्राथमिक स्कूलों में झूला व स्लीपर लगाने की घोषणा की है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया कि जिन प्राथमिक स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं अच्छी हैं, उन स्कूलों के आग्रह पर स्कूलों में बच्चों के लिए झूला तथा स्लीपर लगाये जायेंगे.

श्री चटर्जी ने बताया कि राज्य के स्कूलों में चार वर्षों के दौरान 35,940 शौचागार बनाये गये हैं. इनमें छात्रों के लिए 9,246 शौचागार बनाये गये हैं, जबकि छात्राओं के लिए 26,294 शौचागार बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त स्कूलों में साफ-सफाई हो रही है या नहीं, मिड डे मील दिया जा रहा है या नहीं, बच्चों को स्कूल ड्रेस मिल रही है या नहीं, इसे देखने के लिए एक टीम स्कूलों का दौरा करेगी तथा इस पर निगरानी रखेगी.
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर सरकार सख्त
टेट का परिणाम तैयार, अदालत का निर्देश मिलने पर होगी घोषणा : पार्थ
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में विधेयक लायेगी, हालांकि इस सत्र में विधेयक नहीं लाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस विधेयक में शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति बढ़ाने पर जोर देने की बात होगी. उल्लेखनीय है कि शिक्षकों की विद्यालयों में उपस्थिति को लेकर कई सवाल उठाये गये हैं. उसके मद्देनजर ही सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है. इसके साथ ही श्री चटर्जी ने स्वीकार किया कि फिलहाल स्कूलों में 40703 शिक्षकों के पद रिक्त हैं.

विद्यालय शिक्षा आयोग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए टेट की परीक्षा ली गयी थी, लेकिन यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. टेट का परीक्षा परिणाम पूरी तरह तैयार है. उन्होंने उच्च न्यायालय से आग्रह किया कि इस मामले की त्वरित सुनवाई हो, ताकि टेट परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाये. उन्होंने कहा कि शिक्षा आयोग टेट परीक्षा परिणाम के साथ तैयार है. यदि उच्च न्यायालय आज आदेश दे देता है, तो वे लोग कल परीक्षा परिणाम घोषित कर देंगे. उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी है. इसके मद्देनजर सरकार अवकाशप्राप्त शिक्षकों को अस्थायी रूप से कार्य लेने की योजना बना रही है. अवकाश प्राप्त शिक्षक अब स्कूलों में क्लास लेंगे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें