26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

डेपुटेशन पर राज्य पुलिस में भेजे जा रहे पुलिसकर्मी, कोलकाता पुलिस में हड़कंप

कोलकाता: चुनाव में जीत कर सत्ता में आने के बाद से ही तृणमूल सरकार द्वारा कोलकाता पुलिस में भारी फेरबदल किये जाने की संभावना जतायी जा रही थी. इस कड़ी में राज्य सरकार की तरफ से जारी की गयी पहली सूची में कोलकाता पुलिस से कई नॉन (गैर) आइपीएस अधिकारियों को राज्य पुलिस के विभिन्न […]

कोलकाता: चुनाव में जीत कर सत्ता में आने के बाद से ही तृणमूल सरकार द्वारा कोलकाता पुलिस में भारी फेरबदल किये जाने की संभावना जतायी जा रही थी. इस कड़ी में राज्य सरकार की तरफ से जारी की गयी पहली सूची में कोलकाता पुलिस से कई नॉन (गैर) आइपीएस अधिकारियों को राज्य पुलिस के विभिन्न पदों में भेजा गया.
शुक्रवार को राज्य सरकार के गृह विभाग की तरफ से कोलकाता पुलिस के इंस्पेक्टर से लेकर एएसआइ पद तक के कुल 61 पुलिसकर्मियों को राज्य पुलिस के विभिन्न पदों पर भेजा गया. इसके अलावा 12 इंस्पेक्टरों को जिलों में डेप्यूटेशन पर भेजा गया है. जारी की गयी नयी सूची के बाद से कोलकाता पुलिसकर्मियों में हड़कंप है.
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि अगर इसी तरह से तबादले की स्थिति रही, तो पुलिस परिवार में विद्रोह की नौबत आ सकती है. वहीं जानकारों का मानना है कि राज्य पुलिस में भेजे जाने से एक तो कोलकाता पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहने को मजबूर होंगे. इसके अलावा इससे थाने स्तर में काम व मामलों को सुलझाने पर भी प्रभाव पड़ेगा.

वहीं, इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से अब किसी भी स्तर के सत्तापक्ष के नेता भविष्य में पुलिसकर्मियों को जिलों में ट्रांसफर की धौंस दिखाकर अपनी मनमानी कर उनसे अपना काम निकलवाते रहेंगे. किसी भी महानगर में सिटी पुलिसिंग के लिए अलग फोर्स होता है. महानगर में पुलिसिंग व्यवस्था जिलों से काफी अलग होती है. दोनों के काम करने का तरीका भी काफी अलग है. इस तरह से कोलकाता पुलिस से विभिन्न जिलों में पुलिसकर्मियों की आवाजाही से महानगर में सिटी पुलिसिंग खत्म हो जायेगी. इससे कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने की आशंका है. फिलहाल कोलकाता पुलिसकर्मियों को डेप्यूटेशन पर राज्य पुलिस में भेजने से हड़कंप की स्थिति है.

नाम कहां थे कहां गये
1. सर्जेंट अरिफुल अनवर एसबी हुगली
2. एसआइ मृणाल कांति आरएफ प मेदिनीपुर
3. एसआइ चंदन गुहा एसइडी नदिया
4. एसआइ अरिंदम मुखर्जी उ कोलकाता उ 24 परगना
5. एसआइ भास्कर परियाल एसइडी मालदा
6. एसआइ प्रणव के घोष उ कोलकाता पुर्व मेदिनीपुर
7. एसआइ अालेख कुलना उ कोलकाता द 24 परगना
8. एसआइ सुधांशु एस पाल एसबी बांकुड़ा
9.एसआइ तसी डी भूटिया एसबी मुर्शिदाबाद
10. एसआइ अनूप घोष एसबी बीरभूम
11. एसआइ गौतम हालदार एसबी आसनसोल
दुर्गापुर कमि.
12. एसआइ पी सिकदर एसइडी बीरभूम
13. एसआइ पीसी दास एसइडी नदिया
14. एसआइ अमित सिन्हा एसबी बीरभूम
15. एसआइ तरुण कांति दे एसबी बर्दवान
16. एसआइ बिभास गोस्वामी डीडी मुर्शिदाबाद
17. एसआइ दुरबादल हालदार इएसडी झाड़ग्राम
18. एसआइ रतन घोष एसबी बर्दवान
19. एएसआइ देवाशीष मित्रा छठी बटालियान उ दिनाजपुर
20. एएसआइ तपन भंडारी पहली बटालियान मुर्शिदाबाद
21. एएसआइ आर कुणाल चौथी बटालियन, पू मेदिनीपुर
22. एएसआइ संतोष के जाना एससीओ बीरभूम
23. एएसआइ डीपी गोस्वामी एसडी नदिया
24. एएसआइ रंजीत संतपत्ति हेडक्वार्टर फोर्स पुरुलिया
25. एएसआइ डी कांजिलाल सातवीं बटालियन बांकुड़ा
26. एएसआइ सुब्रत शील, ट्रैफिक पुलिस, आसनसोल- दुर्गापुर कमि
27. एएसआइ प्रणव मुतशुद्धि उत्तर कोलकाता बीरभूम
28. एएसआइ प्रताप सी पति, उ कोलकाता, प मेदिनीपुर
29. एएसआइ विकास साहा एसडी बांकुड़ा
30. एएसआइ मानस दास एसडी हावड़ा रूरल
31. एएसआइ देवी पी गोस्वामी एसडी मुर्शिदाबाद
नाम कहां थे कहां गये
32. एएसआइ सुबीर पी चौधरी एसबी बर्दवान
33. एएसआइ तपन मंडल एसबी नदिया
34. एएसआइ राणा सेनगुप्ता एसडी मुर्शिदाबाद
35. एएसआइ मधुसूदन हालदार एसइडी आसनसोल- दुर्गापुर कमि
36. एएसआइ प्रवीण बनर्जी एससीओ बीरभूम
37. एएसआई पार्थ सिन्हा ट्रैफिक पुलिस मालदा
38. एएसआइ मानस के नंदी बीएचक्यू मुर्शिदाबाद
39. एएसआइ परिमल भट्टाचार्य पहली बटालियन नदिया
40. एएसआइ एसके गोराई एसइडी, पुरुलिया
41. कांस्टेबल संजय अधिकारी एसडब्लूडी उ 24 परगना
42. कांस्टेबल ए बर्मन उ कोलकाता बैरकपुर कमिशनरेट
43. कांस्टेबल ए इसलाम दूसरी बटालियन, प मेदिनीपुर
44. कांस्टेबल पीयूष बर्मन दूसरी बटालियन मुर्शिदाबाद
45. कांस्टेबल तपन दे पोर्ट विभाग नदिया
46. कांस्टेबल सौरभ पाल ट्रैफिक पुलिस आसनसोल- दुर्गापुर कमि
47. कांस्टेबल दीपंकर गांगुली ट्रैफिक पुलिस बर्दवान
48. कांस्टेबल संदीप महापात्रा रिर्जव फोर्स हुगली
49. कांस्टेबल तापस आर दत्ता इबी पूर्व मेदिनीपुर
50. कांस्टेबल बी सरकार, ट्रैफिक पुलिस बांकुड़ा
51. कांस्टेबल प्रबीर मन्ना एसडी बीरभूम
52. कांस्टेबल मो सलाम उ कोलकाता प मेदिनीपुर
53. कांस्टेबल गोपाल के राय उ कोलकाता, उ 24 परगना
54. कांस्टेबल हर के बर्मन उ कोलकाता मुर्शिदाबाद
55. कांस्टेबल मो रिजाउल हक एसबी हुगली
56. कांस्टेबल सुनील के दास उत्तर कोलकाता मालदा
57. कांस्टेबल दीपक बरूआ एसइडी बीरभूम
58. कांस्टेबल रूपेश के साव एसइडी आसनसोल- दुर्गापुर कमि
59. कांस्टेबल विपुल दे, एसइडी बर्दवान
60. कांस्टेबल सत्यव्रत बसाक, पोर्ट विभाग, उत्तर दिनाजपुर
61. कांस्टेबल कुंतल चक्रवर्ती रिजर्व फोर्स द दिनाजपुर
इन इंस्पेक्टरों का भी जिलो में हुआ तबादला
नाम कहा गये
महेंद्र मंडल, डआईबी(बीआईसी), मुर्शिदाबाद
जयंतो चक्रवर्ती, डीईबी, द. दिनाजपुर
जय कृष्ण दे, एसएपी 12 बटालियान, देव ग्राम, जलपाईगुड़ी
कुणाल चटर्जी, एसएपी 10 बटालियन, देवग्राम, जलपाईगुड़ी
अरूण साहा, मिसिंग पर्सन ब्यूरो, पुरुलिया
प्रदिप कुमार पाल, मिसिंग पर्सन ब्यूरो, बीरभूम
आरएस रणधावा, ओटीपी, एमटीएस, उत्तर दिनाजपुर
मनिशंकर मजुमदार, मिसिंग पर्सन ब्यूरो, झाड़ग्राम पुलिस
जियाउल कादेर, एन्टी-हाईजैकिंग, दक्षिण दिनाजपुर
असलम प्रवेज, डआईबी(बीआईसी), मालदा
डीएन बाग, मिसिंग पर्सन ब्यूरो, दार्जिलिंग
कल्याण भट्टाचार्य, डआईबी(बीआईसी), उत्तर दिनाजपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें