36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हुगली में प्रशासन मुस्तैद

हुगली : हुगली में नगर पालिका चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी. इस बार हुगली के 12 की नगर पालिका और चंदननगर नगर निगम के कुल 303 वार्डो में से 273 वार्डो में चुनाव होगा, बाकि निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इन 13 नगर निकायों में कुल 1137096 मतदाता […]

हुगली : हुगली में नगर पालिका चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी. इस बार हुगली के 12 की नगर पालिका और चंदननगर नगर निगम के कुल 303 वार्डो में से 273 वार्डो में चुनाव होगा, बाकि निर्विरोध चुन लिये गये हैं. इन 13 नगर निकायों में कुल 1137096 मतदाता हैं.
उनमें 551286 महिला मतदाता हैं. कुल 1393 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं, जिनमें 252 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है. हुगली में कुल 5000 पुलिसकर्मी और एक कंपनी केंद्रीय बल उतरा गया है.
ज्ञात हो कि उत्तरपाड़ा के 24, कोन्नगर के 20, रिसड़ा के 23, श्रीरामपुर के 29, बैधवाटी के 23, चापदानी के 21, भद्रेश्वर के 22, चंदननगर के 33, हुगली-चुचुड़ा के 30, बांसबेड़िया के 19, तारकेश्वर के 5, आरामबाग के 3 वार्डो में चुनाव होंगे.
उत्तरपाडा में कुल 117 उम्मीदवार, कोन्नगर में 77. रिसड़ा में 108, श्रीरामपुर में 132, बैधवाटी में 105, चापदानी में 122, भद्रेश्वर में 91, चंदननगर 137, हुगली-चुचुड़ा में 106, बांसबेड़िया में 74 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
पर्यवेक्षकों की सूची और फोन नंबर
हुगली के जिला पर्यवेक्षक पियाली सेनगुप्ता हैं और किसी भी गड़बड़ी पर उन्हें 9874140960 नंबर पर फोन किया जा सकता है. हुगली-चुचुड़ा के पर्यवेक्षक शांता प्रधान को 9830825072 पर, बांसबेडिया के पर्यवेक्षक अरुंधति सरकार को 9830262288, श्रीरामपुर के पर्यवेक्षक एसएस भट्टाचार्य को 9831557283 , बैधवाटी के पर्यवेक्षक एमडी जावेद नेहाल को 9433370309, आरामबाग के पर्यवेक्षक आबिद हुसैन को 869769700 है.
तारकेश्वर के पर्यवेक्षक एम बंधोपाध्याय 9830186342, चंदननगर नगर निगम के पर्यवेक्षक सुरेश चंद्र को 8335896763, चापदानी के पर्यवेक्षक सब्यसाची सरकार को 9433930035, भद्रेश्वर के पर्यवेक्षक विश्वजीत दत्ता को 9647657740, उत्तरपाड़ा कोतरंग के पर्यवेक्षक सुरजीत राय को 9593474914, डानकुनी के पर्यवेक्षक रवींद्रनाथ सरकार को 9330699948, रिसड़ा के पर्यवेक्षक राहुल नाथ को 9434688799 और कोन्नगर के पर्यवेक्षक शांतनु साहा को 9531534498 पर गड़बड़ी की सूचना दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें