27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अपराध की योजना बनाते तीन कुख्यात धराये

ग्रामीणों की दिलेरी से पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी अपराधियों के पास से 2 लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल बरामद ग्रामीण और अपराधियों के बीच हुई झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस चौसा : चौसा पुलिस की सक्रियता और ग्रामीणों की तत्परता से अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर […]

ग्रामीणों की दिलेरी से पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधी

अपराधियों के पास से 2 लोडेड देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल बरामद
ग्रामीण और अपराधियों के बीच हुई झड़प, मौके पर पहुंची पुलिस
चौसा : चौसा पुलिस की सक्रियता और ग्रामीणों की तत्परता से अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देशी कट्टा व तीन कारतूस बरामद हुआ है. पकड़े गये अपराधियों में कुख्यात गणेश यादव, गुड्डू कुमार व महेश कुमार यादव शामिल हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर उसके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. गणेश यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुर्कचकिया गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा हो रहे हैं.
सूचना मिलने के साथ ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष को अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित करने का निर्देश दिया गया. इसके पहले ही ग्रामीणों ने अपराधियों की भनक लगते ही उन्हें घेर लिया और इसकी सूचना थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने बिना समय गंवाये तीनों अपराधियों को धर दबोचा. जबकि कई साथी भागने में सफल रहे. अपराधियों के पास से हथियार व कारतूस बरामद हुआ है.
नौ की संख्या में घुसे थे अपराधी:
तुर्कचकिया गांव में नौ की संख्या में अपराधी घुसे थे. जो इधर से उधर घूम रहे थे. संभवत: वह किसी की हत्या या किसी घटना को अंजाम देना चाहते थे. इस दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाये जाने पर ग्रामीणों ने उन्हें टोका. जिसके बाद अपराधियों ने उस ग्रामीण को पीटा. जिसके बाद हो हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते ग्रामीणों से अपराधियों की झड़प होने लगी. इस दौरान अपराधियों ने अपने बचाव में हथियार लहराना शुरू किया तो ग्रामीण भी ताव में आ गये और पथराव करने लगे. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान भी वहां जुट गये. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या का आरोपित है गणेश
गिरफ्तार गणेश यादव पर कोर्ट परिसर में एक बंदी की हत्या करने का मामला दर्ज है. कुछ ही दिन पहले जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था. मई 2014 में सिविल कोर्ट में फायरिंग
कर कमलेश यादव नामक बंदी की हत्या कर दी थी. उस समय भी दर्जन भर की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसके
साथ ही इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने में इन्हीं का हाथ तो नहीं!
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुर्कचकिया से इनकी गिरफ्तारी हुई है. जबकि रविवार की रात में भी सभी अपराधी तुर्कचकिया गांव में देखे गये थे. तुर्कचकिया गांव और पांडेयपट्टी गांव में कोई अंतर नहीं है. ऐसे में गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस यह जानने में जुटी हुई है कि कहीं प्रोपर्टी डीलर को गोली मारने में गणेश यादव गिरोह के सदस्यों का तो हाथ तो नहीं है.हालांकि छापेमारी के पहले भी उसके छह साथी भागने में कामयाब हो गये थे. जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें