29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आठ कारोबारी दिनों में सेंसेक्स आठ प्रतिशत ऊपर चढ़ा, पांच कारोबारी दिन में नये शिखर पर पहुंचा

मुंबई : मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार आठवें दिन हरे निशान पर बंद हुए. आज बाजार एक नयी ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज एक प्रतिशत मजबूती आयी और यह 292.20 प्रतिशत ऊपर चढ़ कर 29, 571.04 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आज 0.85 प्रतिशत […]

मुंबई : मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार आठवें दिन हरे निशान पर बंद हुए. आज बाजार एक नयी ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज एक प्रतिशत मजबूती आयी और यह 292.20 प्रतिशत ऊपर चढ़ कर 29, 571.04 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में आज 0.85 प्रतिशत की मजबूती आयी. निफ्टी आज 74.90 अंक ऊपर चढ़ कर 8910.50 पर बंद हुआ. आज बाजार में छोटे, मंझोले और बड़े शेयरों के सूचकांक में बढ़त देखने को मिली.
विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से पूंजी के सतत प्रवाह व भारत-अमेरिका परमाणु करार को लेकर उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आयी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांे वाला सेंसेक्स 29,451.65 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 29,618.59 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 292.2 अंक या एक प्रतिशत की बढत के साथ 29,571.04 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ. लगातार आठ सत्रंे में सेंसेक्स 2,224.22 अंक या आठ प्रतिशत की बढत दर्ज कर चुका है. इनमें से पांच दिन सेंसेक्स ने नया रिकार्ड बनाया.
वहीं निफ्टी भी 8,871.35 अंक पर खुलने के बाद पहली बार 8,900 अंक के स्तर के पार गया और 8,925.05 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया. अंत में यह 74.90 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढत के साथ 8,910.50 अंक पर बंद हुआ.
विदेशी निवेशक गत शुक्रवार को 2,019.98 करोड़ रपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे. पिछले एक सप्ताह में विदेशी निवेशक शेयर बाजारांे में 6,550 करोड़ रपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर) में देश की प्रमुख कार कंपनी मारति सुजुकी का लाभ 17.8 प्रतिशत बढा है. कंपनी के शेयर में 2.12 प्रतिशत की तेजी आयी. सेंसेक्स के 30 प्रमुख शेयरांे में 19 लाभ में और 11 में गिरावट में रहे.
एक्सिस बैंक, सिप्ला, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा मोटर्स, आइटीसी, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एचडीएफसी लि. व एसबीआइ में लाभ तथा डॉ रेड्डीज लैब, इन्फोसिस, एमएंडएम, कोल इंडिया व हिंद यूनिलीवर में घाटा रहा.
बाजार का सुबह का हाल
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई के साथ खुले. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 175 अंक की बढ़त के साथ और 29, 456 पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 40 अंक की बढ़त के साथ खुल कर 8878 अंक पर पहुंच गया है. यह इन दोनों सूचकांकों का अबतक की सबसे बड़ी ऊंचाई है. बाजार के इस ऊंचाई पर पहुंचना इस बात के पुख्ता संकेत हैं कि अगले कुछ दिनों में सेंसेक्स 30 हजारी और निफ्टी नौ हजारी हो जायेगा.
हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही क्षण बाद दोनों सूचकांकों में गिरावट आयी और निफ्टी लाल निशान पर पहुंच गया, जबकि सेंसेक्स मात्र 60 अंक की ऊंचाई पर था. लेकिन दोनों प्रमुख बाजार कुछ देर बाद फिर संभलते दिखे. जिसके बाद सेंसेक्स 108 अंक और निफ्टी 15 अंक की ऊंचाई पर सुबह के साढ़े नौ बजे तक थे. भारतीय बाजार में यह उत्साह विदेशी निवेशकों को पॉजिटिव रुझान से आया है. आज का दिन लगातार आठवां सत्र है, जब बाजार बढ़त पर हैं.
आज के कारोबारी सत्र के शुरुआती मिनटों में ही टाटा मोटर्स के शेयर तीन प्रतिशत की बढ़त पर पहुंच गये. अल्ट्राटेक के उत्साहजनक नतीजों से उसके शेयर भी चढ़े. मैक्स, स्पॉर्क, बीइएल, पीपावेव, जूबिलेंट सेंसेक्स पर टॉप गेनर नजर आ रहे थे. वहीं, डॉ रेड्डी, हिंडाल्को, पीएमसी फिनकॉर्प टॉप लूजर बने. निफ्टी पर टाटा पॉवर, टाटा मोटर, भेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक टॉप गैनर बन कर उभरे. जबकि हिंडाल्को, इन्फोसिस, डॉ रेड्डी, अंबुजा सीमेंट व बजाज ऑटो टॉप लूजर बन कर उभरे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें