36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 575 अंक व निफ्टी 186 अंक चढ़ा

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज कई सप्ताह बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आज सेंसेक्स और निफ्टी सवा दो प्रतिशत से अधिक मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज 575 अंक चढ़ कर 25881 अंक पर और निफ्टी 186 अंक चढ़ कर 7934 पर बंद हुआ. सेंसेक्समेंआज जहां बीएसइ टॉप 100 व बीएसइ […]

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार में आज कई सप्ताह बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली. आज सेंसेक्स और निफ्टी सवा दो प्रतिशत से अधिक मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स आज 575 अंक चढ़ कर 25881 अंक पर और निफ्टी 186 अंक चढ़ कर 7934 पर बंद हुआ. सेंसेक्समेंआज जहां बीएसइ टॉप 100 व बीएसइ टॉप 200 जबदस्त मजबूती आयी, वहीं मिडकैप व स्मॉलकैप एक प्रतिशत की अपेक्षाकृत कम मजबूती के साथ बंद हुए. बीएसइ टॉप 100आज 2.24 व बीएसइ टॉप 2002.06प्रतिशतऊपरचढ़े. निफ्टी पर आज टैंक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, बजाज ऑटो व भेल जैसी दिग्गज कंपनियां टॉप गेनर बनीं, जबकि टॉप लूजर में मात्र एक कंपनी सिप्ला ही शुमार हुई.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : पी-नोट्स के नियम कडे किए जाने की चिंता तथा जून में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढोतरी किए जाने की संभावना से बंबई शेयर बाजार में आज तीन सप्ताह की सबसे बडी गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स 305 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 25,399.72 अंक पर आ गया. असम में भाजपा को पहली बार सत्ता मिलने तथा केरल और पश्चिम बंगाल में भी प्रभाव बढने को बाजार ने नजरअंदाज किया. विधानसभा चुनाव में भाजपा असम में पहली बार सत्ता में आई है. असम के अलावा कांग्रेस के हाथ से केरल भी चला गया है. वहीं तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को एक बार फिर सत्ता मिली है.

वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सत्ता बरकरार रही. इस बीच, सेबी के प्रमुख यू के सिन्हा ने कहा कि नियामक पार्टिसिपेटरी नोट्स (पी-नोट्स) के लिए अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) व्यवस्था को कडा करने के लिए उद्योग से बातचीत कर रहा है. इस पर अंतिम फैसला जल्द लिया जाएगा. सेंसेक्स के शेयरों में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनामिक जोन का शेयर 6.14 प्रतिशत टूटकर 171.85 रुपये पर आ गया.

सन टीवी 13.43 प्रतिशत टूट गया. अगस्त के बाद यह इसमें सबसे बडी गिरावट है. द्रमुक के तमिलनाडु में सत्ता में नहीं लौटने से कंपनी के शेयर में गिरावट आई. सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन को द्रमुक नेताओं का नजदीकी माना जाता है. बीएनपी परिबा एमएफ के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया बैठक के मिनट्स से यह संकेत मिलता है कि इसके ज्यादातर सदस्य जून में ब्याज दरों में बढोतरी किए जाने के पक्ष में हैं.

इससे यहां निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुछ समय के लिए सकारात्मक दायरे में रहने के बाद 25,351.99 अंक के निचले स्तर तक गया. अंत में यह 304.89 अंक या 1.19 प्रतिशत के नुकसान से 25,399.72 अंक पर आ गया. यह इसका 6 मई के बाद का निचला स्तर है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7,800 अंक से नीचे आया और 86.75 अंक या 1.10 प्रतिशत के नुकसान से 7,783.40 अंक रह गया.

कारोबार के दौरान यह 7,766.80 से 7,876.20 अंक के दायरे में रहा. बीएसई मिडकैप में 1.12 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 1.01 प्रतिशत का नुकसान रहा. गिरावट के इस रुख के बीच ल्यूपिन का शेयर 1.43 प्रतिशत चढकर 655.80 रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 47.5 प्रतिशत बढा है. वैश्विक स्तर पर बाजारों में गिरावट आई. एशियाई बाजारों में चीन, हांगकांग, ताइवान तथा दक्षिण कोरिया 0.02 से 1.33 प्रतिशत नीचे आए.

जापान का बाजार हालांकि मामूली 0.01 प्रतिशत चढ गया. यूरोपीय बाजार शुरआती कारोबार में नीचे चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 में गिरावट आई. एसबीआई 4.05 प्रतिशत, एलएंडटी 3.24 प्रतिशत, गेल 2.71 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.61 प्रतिशत, आईटीसी 2.39 प्रतिशत, सिप्ला 2.23 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.20 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.05 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्टरीज 2.02 प्रतिशत नुकसान में रहा.

वहीं ल्यूपिन 1.43 प्रतिशत चढ गया. टाटा स्टील में 0.70 प्रतिशत तथा विप्रो में 0.70 प्रतिशत की बढत रही. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पूंजीगत सामान 2.38 प्रतिशत, एफएमसीजी 1.74 प्रतिशत, धातु 1.61 प्रतिशत, उर्जा 1.49 प्रतिशत, वित्त 1.48 प्रतिशत, औद्योगिक 1.42 प्रतिशत, दूरसंचार 1.35 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.22 प्रतिशत तथा बैंकेक्स 1.20 प्रतिशत नीचे आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें