20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पांच दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स में 416 अंकों की जबरदस्‍त उछाल, निफ्टी में 129 अंक की बढ़त

मुंबई :लगातार पांच दिन की भारी गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 416.44 अंक उछलकर 27,126.57 के आंकड़े पर पहुंच गया.नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 129.50 अंक की तेजी देखने को मिली. निफ्टी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 8,159.30 अंक पर […]

मुंबई :लगातार पांच दिन की भारी गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली है. बीएसई का सूचकांक सेंसेक्स 416.44 अंक उछलकर 27,126.57 के आंकड़े पर पहुंच गया.नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 129.50 अंक की तेजी देखने को मिली. निफ्टी 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ 8,159.30 अंक पर बंद हुआ.

बाजार में आज दिखे उत्‍साह का कारण वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार और सरकार द्वारा उठाये गए सुधारवादी कदम है. उल्‍लेख्‍नीय है कि बुधवार को कैबिनेट ने जीएसटी बिल को मंजूरी दे दी. साथ ही संसद में कंपनी संशोधन बिल पास हो गया. इसका मनोवैज्ञानिक असर भारतीय बाजार पर पड़ा.

बाजार का सुबह का हाल

पांच दिनों से जारी गिरावट के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 395 अंक सुधरकर 27,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 8,100 अंक के स्तर पर पहुंच गया.

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले पांच सत्रों के दौरान 1,120.97 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 395.67 अंक अथवा 1.48 फीसद सुधरकर 27,105.80 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 121.70 अंक अथवा 1.51 फीसद बढकर 8,151.50 अंक पर पहुंच गया.

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोषों एवं निवेशकों की ओर से उपभोक्ता सामान, बैंकिंग, बिजली, पूंजीगत सामान, रीयल्टी और धातु क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने से सेंसेक्स में तेजी आयी.

बीएसई के मिडकैप और स्‍मॉल कैप शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली. आज मिडकैप शेयर 2.16 फीसदी और स्‍मॉल कैप शेयर 2.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्‍स के टॉप फाइव गेनरों में आज बीएफ यूटीलिटी, सूजलॉन, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और पीवीआर हैं ये 6.11 फीसदी से 5.13 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
वहीं निफ्टी पर टॉप गेनरों में आज भेल, हिंडाल्‍को, जिंदलस्‍टील,केरन और डीएलएफ रहे. सेंसेक्‍स के टॉप लूजरों में आज रेजो वाईपीआर, पीएूसीफिन,कैलास हैं. आईटीसी, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर और एचसीएल टेक आज निफ्टी में 0.54 से 0.09 की कमी के साथ लूजरों में हैं.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें