34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कई दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स संभला, 33 अंकों की बढत

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआत में काफी अच्‍छी बढत के साथ खुला, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढत बनी नहीं रह सकी और सेंसेक्‍स में मामूली बढत दर्ज की गयी. सेंसेक्‍स में आज 33 अंक की बढत दर्ज की गयी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों को […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआत में काफी अच्‍छी बढत के साथ खुला, लेकिन कारोबार के अंत तक यह बढत बनी नहीं रह सकी और सेंसेक्‍स में मामूली बढत दर्ज की गयी. सेंसेक्‍स में आज 33 अंक की बढत दर्ज की गयी. रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखे जाने के बाद बैंकिंग तथा रीयल्टी शेयरों में बिकवाली देखी गयी. उतार-चढाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक बढत के साथ खुला और एक समय 254.22 अंक की बढत के साथ 26,851.33 अंक तक पहुंच गया था.

हालांकि रिजर्व बैंक की नीति की घोषणा के बाद बैंकिंग तथा रीयल्टी कंपनियों एवं दूसरी प्रमुख कंपनियों के शेयरों की बिकवाली की गयी. इसके कारण अंत में शेयर 33.40 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढत के साथ 26,630.51 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में कल 29.21 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी. इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 5.90 अंक या 0.07 प्रतिशत की बढत के साथ 7,964.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह उच्च स्तर 8,030.90 तथा निम्न स्तर 7,923.85 अंक तक गया था.

कारोबारियों के अनुसार रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला निवेशकों की उम्मीद के अनुरुप है और इसका लिवाली पर कम प्रभाव पडा लेकिन उच्च मूल्य पर मुनाफवसूली की गयी. रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 8 प्रतिशत तथा नकद आरक्षित अनुपात 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा. वैश्विक बाजारों में एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा. इसका कारण विनिर्माण आंकडा अनुमान से कम रहना है. यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआत में कमजोर रुख देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 लाभ में तथा 16 नुकसान में रहे. लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, एचडीएफसी शामिल हैं.

शुरुआती कारोबार में संभलने के बाद दोपहर ढाई बजे सेंसेक्‍स में मामूली गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्‍स में दोपहर बाद 29.01 अंकों की गिरावट देखी गयी. सेंसेक्‍स 26,568.10 पर रहा. निफ्टी में 12.03 अंकों की गिरावट देखी गयी. निफ्टी 8002.07 अंक पर आ गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा है. मिडकैप 7.57 अंक और स्‍मॉलकैप 10.88 अंकों की गिरावट के साथ नीचे आया.

इससे पूर्व आज सुबह जब देश का शेयर बाजार खुला तो उसमें गिरावट का रुख दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह लगभग 9.28 बजे 9.25 अंकों की गिरावट के साथ 26,587.86 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.10 अंकों की गिरावट के साथ 7,947.80 पर कारोबार करते देखे गये.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 13.60 अंकों की तेजी के साथ 26,610.71 पर खुला. लेकिन आधे घंटे के कारोबार के बाद बाजार में तेजी देखी गयी और सूचकांक 28.56 अंक चढ़कर 26,639.26 पर पहुंच गया.जिन कंपनियों को कारोबार में नुकसान हुआ, वे कंपनियां है सूचलान, इंफ्राटेल, जेटएयरवेज और टीसीएस. वहीं जिन कंपनियों को फायदा हुआ उनमें शामिल हैं टीसीएस, स्टार और एसबीआईएन शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें