23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

निर्भया केस फैसला: प्रियंका चोपड़ा ने लिखा इमोशनल खत, कहा- आखिर सच जीत गया…

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है. उन्‍होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक भावुक ट्वीट कर अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है. प्रियंका का यह लेटर दिल को छू लेनेवाला है. बता दें कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश को हिला देने वाले 16 दिसंबर 2012 के […]

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने निर्भया मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है. उन्‍होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक भावुक ट्वीट कर अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है. प्रियंका का यह लेटर दिल को छू लेनेवाला है. बता दें कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश को हिला देने वाले 16 दिसंबर 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले में चार दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगाते हुए फांसी की सजा को बरकरार रखा है.

प्रियंका ने लिखा,’ इस फैसले को आने में भले पांच साल लगे हो लेकिन आखिर आज सच जीत ही गया. इस फैसले से सभी को सीख मिलेगी. मुझे अपने देश की कानून व्यवस्था पर गर्व महसूस हो रहा है. पिछले पांच सालों से पूरा देश इस फैसले की मांग कर रहा था. सभी चाहते थे कि इन 6 दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले. यह कोई मामूली लड़ाई नहीं थी. ऐसी क्रांति थी जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ इस क्रांति में भारत का हर तबका चाहे वह कामकाजी महिला, स्टूडेंट्स, हर कोई इसमें शामिल था. आज से पांच साल पहले शुरु हुई इस लड़ाई का फैसला आज हुआ है. यह एक ऐसी लड़ाई थी, जिसे हर इंसान ने अपनी तरफ से लड़ा. निर्भया को हम कभी भूल नहीं पाएंगे. यह लड़ाई किसी एक की नहीं थी बल्कि ये समाज के हर तपके की थी हर वो लड़की की थी.’

फिलहाल प्रियंका चोपड़ा जिम्बाब्वे में हैं. यूनिसेफ की गुडविल एंबेसेडर प्रियंका ‘एंड वॉयलेंस एगेन्स्ट चिल्ड्रन’ के प्रचार के लिए जिम्बाब्वे पहुंची हैं. प्रियंका ने इस दौरान सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और कहानियां शेयर की हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें