29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीएमसीइ आइटीआइ कॉलेज-चीरा चास के 28 स्टूडेंट्स चयनित

ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत द्वितीय चरण की काउंसेलिंग इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 21 व फिटर ट्रेड में सात का हुआ चयन चीरा चास : ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत सीएमसीइ आइटीआई कॉलेज-चीरा चास में 28 सीटों के लिए द्वितीय चरण काउंसेलिंग संपन्न हुई. कुल 63 सीट में से बचे हुए 28 सीटों के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में […]

ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत द्वितीय चरण की काउंसेलिंग

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 21 व फिटर ट्रेड में सात का हुआ चयन
चीरा चास : ओएनजीसी सीएसआर के अंतर्गत सीएमसीइ आइटीआई कॉलेज-चीरा चास में 28 सीटों के लिए द्वितीय चरण काउंसेलिंग संपन्न हुई. कुल 63 सीट में से बचे हुए 28 सीटों के लिए इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 21 व फिटर ट्रेड में 7 सीट आवंटित किया गया. साथ ही में आठ छात्रों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. शुक्रवार को सीएमसीइ कॉलेज में 10वीं क्लॉस में प्राप्त अंक, झारखंड सरकार के आरक्षण व वर्क एरिया आधारित द्वितीय व वेटिंग लिस्ट का विधिवत काउंसेलिंग की गयी. इसमें दर्जनों विद्यार्थी शामिल हुए. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, साक्षात्कार व मेरिट कम चॉइस आधार पर ट्रेड एलॉटमेंट किया गया.
काउंसेलिंग टीम में ये थे शामिल : काउंसेलिंग टीम में ओएनजीसी के मुख्य अभियंता राजेश पटवे, सीएसआर टीम मेंबर कल्याण इंदुवर, संजय मंडल, सन्नी सौरभ, सहदेव कुमार व सीएमसीइ आइटीआइ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ केएसएस राकेश, प्रिंसिपल पीआरके राव व सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष कुमार, सावन कुमार, मधु का योगदान रहा.
63 स्टूडेंट्स को आइटीआइ ट्रेनिंग : ओएनजीसी, सार्वजनिक क्षेत्र की एक महारत्न कंपनी है, जो सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 63 छात्र-छात्राओं को फिटर व इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आइटीआइ ट्रेनिंग करवा रही है. सभी चयनित छात्र-छात्राएं सीएमसीइ आइटीआइ कॉलेज में ट्रेनिंग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें