29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बस पलटी, दर्जनाधिक घायल

पेटरवार. उत्तासारा जंगल के पास घटी घटना पेटरवार : एनएच 23 के पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा जंगल के पास गुरुवार को तड़के लगभग साढे 4 बजे रगबी नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये. बस संथाल परगना के बडहरवा से भाया बरहेट, दुमका, आमपाड़ा, धनबाद, बोकारो […]

पेटरवार. उत्तासारा जंगल के पास घटी घटना

पेटरवार : एनएच 23 के पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा जंगल के पास गुरुवार को तड़के लगभग साढे 4 बजे रगबी नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गये. बस संथाल परगना के बडहरवा से भाया बरहेट, दुमका, आमपाड़ा, धनबाद, बोकारो होते हुए रांची जा रही था. इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इनमें रांची के डोरंडा स्थित आशा निवास मिशन की सिस्टर परपेत वा (43वर्ष) एवं साहेबगंज के केलाबाड़ी ग्राम निवासी स्व़ नंद किशोर साहा के पुत्र नव कुमार साहा (51 वर्ष) शामिल हैं.
शेष यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. वे बिना इलाज कराये दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना हो गये. इधर सूचना मिलने पर पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया.
कैसे घटी घटना : उक्त रगबी बस (जेएच01बीसी6153) संथाल परगना के बडहरवा से चल कर रांची जा रही थी. पेटरवार थाना क्षेत्र के उत्तासारा जंगल के पास बस अनियंत्रित होकर दो सखुवा के पेड़ों और एक पुलिया को तोड़ते हुए पलट गयी. बस में 56 यात्री सवार थे, सभी रांची जा रहे थे. उक्त बस में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि बोकारो में बस का चालक बदला गया था. उत्तासारा जंगल के पास घुमावदार सड़क पर बस जोर से उछली. इसके बाद बेकाबू होकर पलट गयी. पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने यात्रियों को दूसरी बस से रांची रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें