38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

भागलपुर धर्म परिवर्तन : तीन लोगों की पुराने धर्म में पुनर्वापसी

कहलगांव : बुद्धुचक थाना अंतर्गत बरोहिया गांव में सोमवार की रात धर्म परिवर्तन करने वाले पांच लोगों वासुदेव मंडल, राधे मंडल, पावो देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी में से तीन बुधवार को फिर से पुराने धर्म में लौट आये. राधे मंडल, ललिता देवी व सुनीता देवी ने दुर्गा स्थान में पूजा कर प्रसाद चढ़ाया. राधे […]

कहलगांव : बुद्धुचक थाना अंतर्गत बरोहिया गांव में सोमवार की रात धर्म परिवर्तन करने वाले पांच लोगों वासुदेव मंडल, राधे मंडल, पावो देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी में से तीन बुधवार को फिर से पुराने धर्म में लौट आये. राधे मंडल, ललिता देवी व सुनीता देवी ने दुर्गा स्थान में पूजा कर प्रसाद चढ़ाया. राधे मंडल ने कहा कि पहले का हिंदू धर्म के पूजा का सामान गंगा में फादर ने फेंकवा दिया था.
पदाधिकारियों ने की पूछताछ : बुधवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार व बुद्धुचक थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार, मुखिया निशिकांत मंडल व पूर्व विधायक अंबिका मंडल धर्म परिवर्तन करने वाले वासुदेव मंडल के घर पर पहुंचे. उससे पूछताछ की गयी. वासुदेव मंडल ने कहा कि मैं हमेशा बीमार रहता था.
मेरे मुंह से खून गिरता था. अनुमंडल अस्पताल से लेकर जिला अस्पताल और पटना में भी इलाज कराया, लेकिन बीमारी दूर नहीं हुई. इस दौरान एक रिश्तेदार के कहने पर फादर मोकीम के संपर्क में आया. मैने 15 दिसंबर की रात स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया. पावो देवी ने कहा उसे धर्म परिवर्तन करने से फायदा हुआ है. मेरे सभी पुत्र अलग रहते है. मैं विधवा हूं. न तो वृद्धा पेंशन और न राशन कार्ड मिला है. सभी सरकारी सुविधा से वंचित हूं. राधे मंडल, सुनीता देवी भी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने की बात कही. पदाधिकारियों के समक्ष ही कुछ लोग वासुदेव मंडल से भिड़ गये.
थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को शांत कराया.सभी ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन की कही थी बात : ग्रामीणों ने कहा कि सोमवार की रात ध्वनि प्रचारक यंत्र लगा कर बाइबल के उपदेश दिये जा रहे थे. इसी दौरान धर्म परिवर्तन कराया गया. इससे आक्रोशित गांव के अन्य लोगों ने मंगलवार को बुद्धुचक थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले पांचों महिला-पुरुषों से उनके घर पहुंच कर बयान लिया. सभी ने स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें