26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म ”जिला चंपारण”

भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य स्‍टारर बहुचर्चित फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 सितंबर को रिलीज होगी. सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं, जिन्‍होंने बताया कि अब इंतजार की घड़ी खत्‍म होनेवाली है. फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ […]

भोजपुरिया सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य स्‍टारर बहुचर्चित फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर 27 सितंबर को रिलीज होगी.

सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्‍म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित हैं, जिन्‍होंने बताया कि अब इंतजार की घड़ी खत्‍म होनेवाली है. फिल्‍म ‘जिला चंपारण’ भोजपुरिया दर्शकों के लिए दशहरे का तोहफा है. इससे पहले उन्‍होंने ‘जिला चंपारण’ की पूरी टीम की ओर से शारदीय नवरात्र की बधाई भी दी.

बता दें कि ‘जिला चंपारण’ के निर्माता-निर्देशक को फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं. वहीं, फिल्‍म के हीरो खेसारीलाल यादव का कहाना है कि ‘जिला चंपारण’ मेरे दिल के करीब है. इस फिल्‍म में मैंने जो किरदार निभाया है, वह बहुत की चैलेंजिंग था.

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है, इसलिए सभी लोगों को सिनेमाघरों में जाकर फिल्‍म का आनंद लेना चाहिए. वैसे शक्ति स्‍वरूपा मां देवी दुर्गा से मेरी प्रार्थना है कि वे अपना आशीर्वाद हमेशा बनाये रखें. वहीं, फिल्‍म की अदाकारा मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य ने भी दर्शकों से फिल्‍म देखने की अपील की है.

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘जिला चंपारण’ बिहार-झारखंड में इस फिल्‍म को रजत एंटरटेनमेंट फिल्म वितरक कंपनी रिलीज करेगी. इस बाबत डिस्‍ट्रीब्‍यूटर प्रवीण सिन्‍हा ने बताया कि अभी हाल ही में खेसारीलाल यादव की सुपर हिट फिल्‍म ‘हम हैं हिंदुस्‍तानी’ को भी उन्‍होंने ही रिलीज किया था.

इस फिल्‍म से निर्माता सुरेंद्र प्रसाद और अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य भोजपुरी इंडस्‍ट्री में इंट्री मार रहे हैं. फिल्म ‘जिला चंपारण’ में अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. इस फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा व संजय भूषण पटियाला हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें