39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुर संध्या में गूंजेंगे मो अजीज के तराने

मारवाड़ी पाठशाला में प्रभात खबर अंग गौरव सम्मान समारोह आज भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को अंग गौरव सम्मान समारोह व सुर संध्या का आयोजन मारवाड़ी पाठशाला परिसर में होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. समारोह में अंग प्रदेश के 30 शख्सीयतों को सम्मानित किया जायेगा. अध्यात्म, शिक्षा, अभिनय, खेल आदि […]

मारवाड़ी पाठशाला में प्रभात खबर अंग गौरव सम्मान समारोह आज

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से रविवार को अंग गौरव सम्मान समारोह व सुर संध्या का आयोजन मारवाड़ी पाठशाला परिसर में होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. समारोह में अंग प्रदेश के 30 शख्सीयतों को सम्मानित किया जायेगा. अध्यात्म, शिक्षा, अभिनय, खेल आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंग प्रदेश के 30 शख्सीयतों का चयन अंग गौरव सम्मान के लिए किया गया है. सुर संध्या में प्रख्यात गायक मो अजीज एक से बढ़ कर एक गीत पेश करेंगे. सुर संध्या कार्यक्रम के बीच-बीच में हंसाने के लिए कॉमेडी शो भी होगा. समारोह में प्रवेश सिर्फ पास के द्वारा होगा. महिला व वृद्ध के लिए पास आवश्यक नहीं है. बिना पास उनको प्रवेश दिया जायेगा. महिला-पुरुषों के बैठने के लिए
सुर संध्या में…
अलग-अलग व्यवस्था रहेगी. लोगों में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है. रविवार की शाम 5.30 बजे समारोह की शुरुआत होगी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे उपस्थित रहेंगे.
सम्मानित अतिथि के रूप में भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, नगर विधायक अजीत शर्मा, कहलगांव विधायक सदानंद सिंह व सुलतानगंज विधायक सुबोध राय आमंत्रित हैं. आकाशवाणी भागलपुर से जुड़े डॉ विजय कुमार मिश्र मंच का संचालन करेंगे.
बॉलीवुड के बड़े नाम हैं मो अजीज
सुर संध्या कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक मो अजीज अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे. मो अजीज का साथ गायिका रचना चोपड़ा देंगी. मो अजीज कमोबेश सभी बड़े संगीतकारों की धुनों पर अपनी आवाज दे चुके हैं. कल्याणजी-आनंदजी, लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल, आरडी वर्मन, नौशाद, बप्पी-लहिरी, नदीम-श्रवण, अनु मल्लिक जैसे प्रसिद्ध संगीतकार के निर्देशन में सैकड़ों गीत गा चुके हैं. मो अजीज के सारे गीत कर्णप्रिय हैं.
5.30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करें पास धारक
समारोह को लेकर प्रभात खबर के सुधी पाठकों व मो अजीज के हजारों फैंस के बीच पास का वितरण किया गया है. पास धारकों से अनुरोध है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले शाम 5.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर लें. सीमित स्थान होने के कारण इससे कार्यक्रम के संचालन में सहूलियत होगी.
मेयर व नगर आयुक्त को किया जायेगा सम्मानित : भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए मेयर दीपक भुवानिया व नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को सम्मानित किया जायेगा. स्मार्ट सिटी श्रेणी में भागलपुर का चयन होने पर शहरवासियों को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें