31.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

आम-लीची के 10 फीसदी मंजर क्षतिग्रस्त

असमय बारिश . ओला गिरने से रबी फसल को 20 प्रतिशत नुकसान, किसान चिंतित असमय बारिश . ओला गिरने से रबी फसल को 20 प्रतिशत नुकसान, किसान चिंतित भागलपुर : असमय बारिश होने से शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में खेत में लगी फसल को काफी नुकसान पहुंचा. दलहनी फसल पकने के कगार पर […]

असमय बारिश . ओला गिरने से रबी फसल को 20 प्रतिशत नुकसान, किसान चिंतित

असमय बारिश . ओला गिरने से रबी फसल को 20 प्रतिशत नुकसान, किसान चिंतित
भागलपुर : असमय बारिश होने से शनिवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में खेत में लगी फसल को काफी नुकसान पहुंचा. दलहनी फसल पकने के कगार पर थे. पके गेहूं व सरसों की फसल को क्षति पहुंची है. कृषि विशेषज्ञ के मुताबिक रबी फसल को 15 से 20 फीसदी नुकसान हुआ, इसमें गेहूं व अन्य फसल को 10 से 15 फीसदी तक नुकसान पहुंचा. यदि मौसम की यही स्थिति रही तो और नुकसान की संभावना है.
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस वर्ष पिछले वर्ष की तरह ही असमय बारिश से रबी फसल को नुकसान पहुंचा है. इस बार रबी में साढ़े 17 हजार हेक्टेयर व गरमा में 11500 हेक्टेयर में मक्का, 45 हजार हेक्टेयर में गेहूं,
4300 हेक्टेयर में तेलहन व 12800 हेक्टेयर भूमि में दलहन की फसल लगी है. जिला उद्यान पदाधिकारी सह अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजय पंडित ने बताया कि इस एक माह के दौरान दो-तीन बार बारिश हुई, जो रबी फसल के लिए अमृत साबित हुई. अलग-अलग समय में फसल की बुआई के अनुसार वर्षा का प्रभाव पड़ रहा है. खेत में लगी गेहूं की फसल अभी हरी है तो कोई दिक्कत नहीं है. यदि यही फसल पक गयी है तो खेत में गिर कर दाना झड़ जायेगा. दलहन की फसल यदि पकी हुई है तो अधिक नुकसान पहुंचेगा. यदि हरी-भरी है तो अलग प्रकार की बीमारी होने की संभावना है. इसमें कम फल लगेंगे और कम उपज होगा. सरसों, मसूर, तीसी, मटर की फसल को भी नुकसान पहुंचेगा.
फूल वाले स्टेज में हानि. जिला उद्यान पदाधिकारी विजय पंडित ने बताया कि इस बार आम व लीची के फलन की स्थिति ठीक है. अब जब बारिश हो रही है तो इसमें नुकसान पहुंचना तय है. कम से कम 10 फीसदी नुकसान की संभावना है. जितने मंजर आते हैं, उसमें 10 फीसदी मंजर ही फल में परिणत हो पाते हैं. फिर भी बारिश के साथ पत्थर बरसना आम व लीची के मंजर व फल को नुकसान पहुंचा रहा है. आम एवं लीची में अधिकांश पेड़ों के मंजर फूल बन चुके हैं. इसमें कुछ फल की ओर भी बढ़ चुके हैं. आम वाले फूल तो झड़ेगा, साथ ही मंजर काला होने की संभावना है. फल के स्टेज वाले आम की फसल को लाभ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें