34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विनोद हत्याकांड: घर से निकलता तो 19 को ही होती हत्या

सफलता. विनोद हत्याकांड में ननकेसर गिरफ्तार, स्वीकारी संलिप्तता कहा : नवगछिया के रसलपुर गांव निवासी राजद नेता विनोद यादव की हत्या के छठे दिन शुक्रवार को पुलिस ने कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी नंदकिशोर मंडल उर्फ ननकेसर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर के […]

सफलता. विनोद हत्याकांड में ननकेसर गिरफ्तार, स्वीकारी संलिप्तता कहा :

नवगछिया के रसलपुर गांव निवासी राजद नेता विनोद यादव की हत्या के छठे दिन शुक्रवार को पुलिस ने कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी नंदकिशोर मंडल उर्फ ननकेसर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी खरीक थाना क्षेत्र के लोदीपुर के बहियार से हुई. पुलिस पूछताछ में ननकेसर ने स्वीकार किया कि रसुलपुर में विनोद की हत्या की नियत से सभी 19 अगस्त को ही पहुंच गये थे
लेकिन उस दिन विनोद घर से नहीं निकले. इस कारण रात को रुकना पड़ा.
नवगछिया : पुलिस का दावा है कि ननकेसर ने विनोद यादव की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ननकेसर की लाल रंग की डिसकवर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस ने कहा है कि ननकेसर की गिरफ्तारी के लिए मोबाइल सर्विलांस और अन्य तकनीक का सहारा लिया गया. पुलिस का कहना है कि घटना स्थल से बरामद कट्टा और खोखा ननकेसर का ही था. एसपी पंकज सिन्हा के निर्देश पर एसडीपीओ मुकुल रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की गयी, जिसमें नवगछिया के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, अनि रामकिशोर शर्मा,
अनि केके भारती, अनि जवाहरलाल सिंह, खरीक थानाध्यक्ष अनि जयप्रकाश सिंह, सअनि मंजर अहमद खां, सअनि नेसार अहमद व पुलिस बल शामिल थे. हत्याकांड के तुरंत बाद पुलिस ने सबसे पहले लोदीपुर निवासी सुधीर मंडल को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया. इसके बाद पुलिस ने नंदकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया. इन दिनों नंदकिशोर मंडल लोदीपुर में ही रह रहा था. लोदीपुर में ननकेसर का संबंधी है.
भाई की हत्या के लिए ननकेसर विनोद यादव को मानता था दोषी
पिछले वर्ष चापर हाट के पास ननकेसर के भाई भोला मंडल की हत्या अपराधियों ने कर दी थी. इसके बाद ननकेसर आपराधिक गतिविधि में संलिप्त हो गया. ननकेसर अकला मंडल और भक्ता मंडल के गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. अकला मंडल और भक्ता मंडल के गिरोह से मोती यादव की पुरानी अदावत है. यह बात भी सामने आयी है कि ननकेसर का मानना था कि उसके भाई की हत्या मोती यादव और विनोद यादव के कारण हुई है.
इस करण विनोद यादव की हत्या में उसकी अहम भूमिका रही.
घटना में शामिल अन्य की भी हुई पहचान : इधर पुलिस ने घटना में शामिल 12 नामजदों के अलावा अन्य दो अज्ञात की भी पहचान कर ली है. दोनों विनोद हत्याकांड में नामजद छोटुवा यादव के गांव लतरा के ही राहुल यादव और मुकेश यादव हैं. ननकेसर के बयान के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान तेज कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें