25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फिर टूटी पटरी, इंजन भी फेल, परिचालन बाधित

सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज-अकबरनगर के बीच शुक्रवार को फिर से पटरी टूट गयी. माह भर में तीसरी बार इस रूट पर पटरी टूटी है. दूसरी तरफ एक मालगाड़ी का इंजन भी फेल हो गया. इससे रेल परिचालन घंटों बाधित हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह करीब 10 बजे सुलतानगंज से […]

सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज-अकबरनगर के बीच शुक्रवार को फिर से पटरी टूट गयी. माह भर में तीसरी बार इस रूट पर पटरी टूटी है. दूसरी तरफ एक मालगाड़ी का इंजन भी फेल हो गया.
इससे रेल परिचालन घंटों बाधित हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह करीब 10 बजे सुलतानगंज से अकबरनगर की ओर आ रही मालगाड़ी का इंजन फेल हो गया. मालगाड़ी लूप लाइन से जा रही थी. टर्निग प्वाइंट पर इंजन फेल हो गया.
इससे लूप लाइन सहित डाउन, अप लाइन भी बाधित हो गया. लगभग दो घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा. कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. अकबरनगर के पश्चिमी केबिन का समपार फाटक भी जाम लग गया. इस कारण वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गयी. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन विलंब होने के कारण यात्रियों की काफी भीड़ लगी रही. यात्रियों ने इस दौरान अविलंब परिचालन शुरू करने की मांग स्टेशन प्रबंधक से कर रहे थे. करीब 11:30 बजे जमालपुर से रेल इंजन मंगाया गया.
इसे जोड़ कर मालगाड़ी को निकाला गया. इसके बाद परिचालन सामान्य हुआ. इससे पहले सुलतानगंज स्टेशन पर डाउन ब्रह्म पुत्र मेल लगभग सवा घंटे तक रुकी रही. दोपहर करीब 12:15 बजे सुलतानगंज- अकबरनगर के बीच पोल सं- 322/1 व 322/0 के बीच रेल पटरी टूट गयी. की मैन ने पटरी की निगरानी के दौरान लगभग 10 से 12 एमएम पटरी टूटी देखी.
इसके बाद डाउन फरक्का एक्सप्रेस को तत्काल रोका गया. पटरी की जल्द मरम्मत कर परिचालन को सामान्य किया गया. सुलतानगंज स्टेशन पर जमालपुर-भागलपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन लगभग 45 मिनट रुकी रही. दोपहर बाद करीब 1:20 बजे ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना किया गया. बता दें कि एक माह में इस रूट पर पटरी टूटने की यह तीसरी घटना है. रेल प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ठंड में सिकुड़न के कारण पटरी टूट रही है. रेलवे ट्रैक पर गैंगमैन व ट्रैकमैन की गश्ती बढ़ा दी गयी है. रेलवे ट्रैक की निगरानी व्यापक स्तर पर की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें