26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोलीबारी में निर्दोष की गयी जान

घटना. तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में हुई गोलीबारी की घटना, अपराधी फरार बेगूसराय : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक निर्दोष परिवार ने अपने घर के मुखिया को खो दिया. मृत युवक 50 वर्षीय रामचंद्र दास पीएचइडी कार्यालय दलसिंहसराय में कार्यालय कर्मचारी के पद पर कार्यरत था.अपने पिता […]

घटना. तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में हुई गोलीबारी की घटना, अपराधी फरार

बेगूसराय : तेघड़ा थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में एक निर्दोष परिवार ने अपने घर के मुखिया को खो दिया. मृत युवक 50 वर्षीय रामचंद्र दास पीएचइडी कार्यालय दलसिंहसराय में कार्यालय कर्मचारी के पद पर कार्यरत था.अपने पिता का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ललन कुमार बार-बार बेहोश हुए जा रहा था.सांत्वना देने वालों की भीड़ पोस्टमार्टम रूम के सामने घंटों लगी रही.मृतक रामचंद्र दास के पुत्र ललन दास ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों का झगड़ा हमारे पड़ोसी से था. लेकिन उसके पिता की हत्या क्यों कर दी गयी.उसने बताया
कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सात मोटरसाइकिलों पर सवार लगभग 15 की संख्या में बदमाश हमारे घर के बगल वाले पड़ोसी के दरवाजे के सामने आ धमके.बगैर कुछ बोले बदमाश ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे. इस घटना में एक गोली रामचंद्र दास को लगी एवं एक गोली उसके पड़ोसी को लगी.रामचंद्र दास को गोली लगते ही उसके पुत्र जल्दबाजी में निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.रामचंद्र दास की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया.मृतक के पुत्र ललन दास ने बताया कि उसके पिता अपने काम के अलावा किसी और बात पर ध्यान नहीं देते थे.
घर में एक अलग ही उनका स्वभाव था.सुबह उठ नित्य क्रियाकलाप के बाद सीधा अपने पीएचइडी कार्यालय दलसिंहसराय निकल जाते थे.आज सुबह स्नान करने के बाद अपने घर के बाहर बने आंगन में कुरसी पर बैठ कर नाश्ते का इंतज़ार कर रहे थे.नाश्ता करने के बाद उसके पिता अपने कार्यालय के लिए निकलते.लेकिन उनके नाश्ता खाने से पूर्व बदमाशों ने उन्हें अपने गोली का शिकार बना लिया.पुत्र ललन दास ने बताया कि उसके पिता को हमेशाअपने छोटे पुत्र के शादी की चिंता लगी रहती थी.घर में शादी का माहौल भी बन रहा था.लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था. इस घटना के बाद अभी भी लोगों में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं लोगों का आक्रोश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि घटना स्थल पर एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें