38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंचतत्व में विलीन हुए केशव

अंतिम विदाई .राजकीय सम्मान के साथ दी गयी सलामी गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के गढ़हारा निवासी स्वतंत्रता सेनानी 96 वर्षीय केशव भाई मिश्र के निधन मंगलवार की सुबह होने से क्षेत्र के लोगों में मातम छा गया.निधन की खबर सुनते ही जिले के आलाकमान गढ़हारा पहुंच आजादी के सिपाही भाई मिश्र को पुष्पमाला अर्पित करते […]

अंतिम विदाई .राजकीय सम्मान के साथ दी गयी सलामी

गढ़हारा : बरौनी प्रखंड के गढ़हारा निवासी स्वतंत्रता सेनानी 96 वर्षीय केशव भाई मिश्र के निधन मंगलवार की सुबह होने से क्षेत्र के लोगों में मातम छा गया.निधन की खबर सुनते ही जिले के आलाकमान गढ़हारा पहुंच आजादी के सिपाही भाई मिश्र को पुष्पमाला अर्पित करते हुए सलामी दी.स्वतंत्रता सेनानी के सम्मान में सैन्य बल ने राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी. मौके पर जिलाधिकारी मो नौशाद यूसुफ,एसपी रंजीत कुमार मिश्रा, सदर एसडीओ विनय कुमार राय,डीएसपी राजेश कुमार,बरौनी बीडीओ ओम राजपूत,सीओ विजय कुमार तिवारी,बरौनी थाना निरीक्षक गजेंद्र प्रसाद सिंह,गढ़हरा थानाध्यक्ष अमित कुमार,सअनि कृष्णा राय आदि ने सर्वोदयी नेता को
गार्ड ऑफ ऑनर दिया. लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी स्व.मिश्र के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही कई विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भी हाथ में तिरंगे झंडे लेकर उन्हें नमन किया. मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ललन कुंवर ,प्रो अमरेश शांडिल्य,प्रमोद राय, जलेस के राज्य सचिव विनिताभ,नगर परिषद बीहट के मुख्य पार्षद अशोक सिंह,पार्षद पंकज मिश्र, कृष्णनंदन राय,पम्पा मेहता,सुबोध मेहता,ब्रजेश कुमार,डॉ मंटुन मिश्र,विनय मिश्र,अरुण श्रीवास्तव, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चुनचुन राय, ओमप्रकाश सिंह,उमेश राय,रामनुग्रह शर्मा,नलिनीरंजन सिन्हा,रामरतन चौधरी ,विनोद मिश्र,विनीत भूषण,अमति कुमार आदि ने कहा कि इनके निधन से जिले को अपूरणीय क्षति हुई है. सिमरिया घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अतिम संस्कार किया गया.
स्वतंत्रता सेनानी केशव भाई को नहीं मिला जेपी पेंशन :गढ़हारा. स्वतंत्रता सेनानी और आपातकाल के दौरान केशव भाई मिश्र मिसा के अंतर्गत जेल की सजा काटी . लगातार आवेदन देने के बावजूद भी जेपी सेनानी पेंशन नहीं मिला. उन्होंने जेपी सेनानी आंदोलन के लिए विधिवत आवेदन दिया. सभी प्रमाणपत्र ,जेल सुप्रीटेंडेंट के प्रमाणपत्र संलग्न करने के बाद भी विभागीय उदासीनता के कारण जेपी सेनानी पेंशन प्राप्त करने से वंचित रह गये. हाल ही में मुख्यमंत्री सचिवालय से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ. जिसमें कहा गया कि अभी इस योजना के अंतर्गत कोई कार्रवाई यहां से नहीं की जाती है. आप शास्त्री नगर पटना स्थित संबंधित आयोग में विहित प्रपत्र के साथ आवेदन करें. निधन के पूर्व स्वतंत्रता सेनानी केशव भाई मिश्र विभागीय निर्देशानुसार संबंधित आयोग को आवेदन डाक द्वारा भेजा था. उन्हें अंत तक इस बात का मलाल रहा की उनके जेल के सहयोगी वर्तमान जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से भी बातें की लेकिन जेपी सेनानी पेंशन भत्ता नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें