36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट, दो लोग हुए जख्मी

थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी मामले की जांच में जुटी पुलिस बरौनी(नगर) : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-दो पंचायत के कसहा गांव में सोमवार को जमीन विवाद में गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे,खंती तक का प्रयोग किया गया. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो […]

थाने में दर्ज की गयी प्राथमिकी

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बरौनी(नगर) : चकिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया-दो पंचायत के कसहा गांव में सोमवार को जमीन विवाद में गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट की घटना हुई. मारपीट के दौरान लाठी-डंडे,खंती तक का प्रयोग किया गया. मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिन्हें चकिया पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी बरौनी में भरती कराया .गंभीर रूप से घायल रामदीप यादव के पुत्र विकेश यादव के सर में सात तथा उसको बचाने आया चचेरा भाई पवन यादव के सर मे तीन टांके लगे हैं. घायल विकेश यादव ने चकिया ओपी में मामला दर्ज कराया है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार को जब वह अपने बथान पर मवेशियों को खाना दे रहा था
तभी उसके पड़ोसी संतोष उर्फ इंदल यादव, इंद्रजीत उर्फ लूल्हा यादव, सुबोध यादव,शिवशंकर यादव तथा भोला यादव सभी जुटकर आये और मेरी जमीन पर झोपड़ी बनाने लगे. मना करने पर खंती,बांस-बल्ला लेकर सभी उस पर टूट पड़े.मारपीट में उसका सर फट गया तथा हाथ की हड्डी टूट गयी. उसे बचाने आये उसके चचेरा भाई पवन यादव का सर भी फोड़ दिया गया. मारपीट में जो भी बचाने आया उसके साथ भी मारपीट की गयी. घायल विकेश के पिता रामदीप यादव तथा एक अन्य पड़ोसी अजीत यादव के साथ भी मारपीट की गयी. इस क्रम में वहां रखे करीब सात हजार का मकई बीज तथा खाद भी लेकर चलते बने. चकिया ओपी प्रभारी राजरतन ने बताया कि मारपीट के मामले में संतोष उर्फ इंदल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष द्वारा भी गाली-गलौज, मारपीट तथा पांच हजार रुपये व सोने के जेवर लूटने का मामला स्व गोपाल यादव की पत्नी बिछिया देवी द्वारा दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में उसने विकेश यादव उसके पिता रामदीप यादव सहित कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें