28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हरियाणवी सिंगर हर्षिता दहिया कौन थीं?

हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की मौत के सिलसिले में पुलिस जांच में कई पक्षों को सामने रखा जा रहा है. पानीपत पुलिस की एक टीम हर्षिता की बहन के घर दिल्ली रवाना की गई है ताकि इस सिलसिले में आगे की जानकारी ली जा सके. पुलिस लोक कलाकार और कुछ दूसरे हरियाणवी कलाकारों के बीच […]

हरियाणवी गायिका हर्षिता दहिया की मौत के सिलसिले में पुलिस जांच में कई पक्षों को सामने रखा जा रहा है.

पानीपत पुलिस की एक टीम हर्षिता की बहन के घर दिल्ली रवाना की गई है ताकि इस सिलसिले में आगे की जानकारी ली जा सके.

पुलिस लोक कलाकार और कुछ दूसरे हरियाणवी कलाकारों के बीच कथित टकराव की बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं कर रही.

हर्षिता ने कई बार कहा था कि इंडस्ट्री के लोग जैसे दिखते हैं वैसे नहीं हैं.

एसएचओ इसराना थाना नवीन सिंधु ने बताया कि बुधवार दोपहर तक हर्षिता के शव पर किसी ने दावा नहीं किया था. उनका कहना था कि शायद उनकी बहन लता शव पर दावा कर सकती हैं.

पूरा होगा सपना चौधरी का बॉलीवुड पहुंचने का ख़्वाब?

हर्षिता की पानीपत ज़िले के चमराड़ा गांव से एक कार्यक्रम से लौटते वक़्त गोली मारकर हत्या कर ​दी गई.

हर्षिता ने कार्यक्रम में जाने को लेकर फ़ेसबुक पर कहा था, ’36 बिरादरी के भाई चारे के लिए हम आ रहे हैं गांव चमराड़ा (इसराना), मिलते हैं कल 11 बजे…’

पुलिस ने हर्षिता के साथ कार में मौजूद दोस्तों की शिकायत के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है.

कैसे हुई हर्षिता की हत्या?

मंगलवार शाम को 22 साल की हर्षिता इसराना क्षेत्र में चमराड़ा गांव से लौट रही थीं. उनके साथ गाड़ी में तीन लोग और सवार थे जिनमें एक ड्राइवर था. यह हादसा क़रीब 2 से 2:30 बजे के बीच हुआ.

पानीपत पुलिस पीआरओ अनिल के मुताबिक़ चमराड़ा से दो दो किलो मीटर आगे एक काले रंग की कार हर्षिता की कार के पीछे से सामने आ गई. वहां हर्षिता के अलावा बाक़ी लोगों को नीचे उतार गया और जाने के लिए कहा गया.

इसके बाद हमलावरों ने हर्षिता पर फायरिंग कर दी जिससे उनकी मौत हो गई. हर्षिता को चार गोलियां मारी गई हैं. इसके बाद हमलावार फरार हो गए.

जब लता मंगेशकर बन गई थीं कोरस सिंगर

कौन थीं हर्षिता दहिया?

हर्षिता हरियाणा की सिंगर और डांसर थीं और उनका असली नाम गीता था. फिलहाल वह कई सालों से दिल्ली के नरेला में स्वतंत्र नगर में रह रही थीं.

हर्षिता का ‘सुहागरात’ गाना काफ़ी लोकप्रिय हुआ था. वो कई एलबम कर चुकी थीं और स्टेज़ शो भी किया करती थीं.

वह सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती थीं. अक्सर लाइव करती थीं और अपने प्रोग्राम भी अपलोड किया करती थीं.

पीआरओ के मुताबिक़ हर्षिता मूल रूप से सोनीपत के मोहम्मदाबाद की रहनी वाली हैं. मोहम्मदाबाद में उनके माता-पिता रहते थे.

हर्षिता के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और उनकी मां भी इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी दो बहनें हैं.

हर्षिता कुछ समय पहले भी लाइमलाइट में आई थीं जब उनका ​हरियाणा की डांसर सपना चौधरी से विवाद सामने आया था. इसके साथ ही वो किसी अभियान से जुड़ी हुई थीं जिसके कार्यक्रम से लौट रही थीं.

जीजा पर रेप का आरोप

पुलिस का कहना है हर्षिता ने अपने जीजा पर पहले भी आरोप लगाए थे. दिनेश कराला गांव से हैं और लता के पति हैं.

दिनेश पर हर्षिता की मां की हत्या का आरोप लगा है. हर्षिता ने दिनेश के ख़िलाफ़ रेप का मामला भी दर्ज कराया था.

नवीन सिंधु ने बताया कि पुलिस अब भी दिनेश की तलाश कर रही है.

मरने से पहले क्या कहा

हर्षिता दहिया ने हत्या से पहले फ़ेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालकर अपनी जान को ख़तरा होने की बात कही थी. वो पहले भी एक वीडियो में ये बात कह चुकी हैं.

दहिया ने कहा था कि जो लोग धमकी दे रहे हैं वह उनसे नहीं डरतीं. वह धमकी देने वाली की शिकायत दर्ज कराएंगी. किसी को कुछ करना है तो वो उनके सामने आ सकता है.

उन्हें कोई वीडियो हटाने के लिए भी धमकी दी गई थी. हर्षिता का कुछ अन्य हरियाणवी कलाकारों से भी टकराव था.

हर्षिता का सपना चौधरी के साथ विवाद भी सामने आया था. वह कई बार फेसबुक पर अपना और सपना चौधरी का पोस्ट डालकर पूछती थीं कि लोगों की फेवरेट कौन है.

पुलिस शव का पोस्टमॉर्ट्म करा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें