29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

माले ने बांका अभियान एसपी का फूंका पुतला

झाझा में किया प्रदर्शन झाझा : झाझा प्रखंड कमेटी सदस्य रामायण तुरी को उसके घर से बुलाकर गिरफ्तार कर नक्सली के झूठे केश में मुकदमा दर्ज कर बांका जेल भेज दिए जाने के विरोध में झाझा प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने बांका अभियान एसपी ललन कुमार पांडेय व चन्दन थाना प्रभारी का पुतला फूंका. पुतला […]

झाझा में किया प्रदर्शन

झाझा : झाझा प्रखंड कमेटी सदस्य रामायण तुरी को उसके घर से बुलाकर गिरफ्तार कर नक्सली के झूठे केश में मुकदमा दर्ज कर बांका जेल भेज दिए जाने के विरोध में झाझा प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओ ने बांका अभियान एसपी ललन कुमार पांडेय व चन्दन थाना प्रभारी का पुतला फूंका. पुतला दहन कार्यक्रम नगर क्षेत्र के फाडी चौक पर किया गया .मोके पर जिला कमेटी सदस्य सह बाराकोला पंचायत के मुख्यिया रमेश यादव ने कहा कि न्याय के साथ विकास की बात करने वाली बिहार सरकार के बांका जिला एसपी अभियान द्वारा किया गये कार्य की भाकपा माले घोर भर्त्सना करती है .
उन्होंने कहा कि श्री तुरी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते राजनितिक कारणों के चलते चांदन थाना में नक्सली व आर्म्सएक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया .रमेश यादव ने कहा कि बेलहर विधायक के इशारे पर बांका पुलिस ने यह कुकृत्य किया है .उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि एसपीअभियान बांका व आनंदपुर ओपी धीरेंद्र कुमार को अबिलम्ब बर्खास्त किया जाए व नक्सली के झूठे केश में फंसाये रामायण तुरी को बिना शर्त रिहा किया जाए.जिला कमिटी सदस्य श्री यादव ने बताया कि सिमुलतला थाना प्रभारी नवनिश कुमार का घर बांका जिला है जिन्होंने रामायण तुरी पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने में अहम् भूमिका निभायी है .इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग किया है .मोके पर कंचन रजक,गुलटेन पुजहर,मन्नू रजक,सहदेव यादव,मिठू रजक,देव् नारायण सिंह,मूर्ति देवी,कुंती देवी समेत कई भाकपा माले कार्यकर्त्ता मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें