36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाल विवाह के खात्मे में हो सबकी भागीदारी

आह्वान. यूनिसेफ व महिला विकास निगम की हुई कार्यशाला जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा हिसुआ : बाल विवाह के खात्मे के लिए सबको आगे आने की जरूरत है. सभी की भागीदारी से समाज से यह कुप्रथा जल्द समाप्त हो जायेगी. इसके कई दुष्परिणाम सामने आते हैं. किशोरी कन्याओं का समुचित शारीरिक विकास नहीं […]

आह्वान. यूनिसेफ व महिला विकास निगम की हुई कार्यशाला

जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं व कर्मचारियों ने लिया हिस्सा
हिसुआ : बाल विवाह के खात्मे के लिए सबको आगे आने की जरूरत है. सभी की भागीदारी से समाज से यह कुप्रथा जल्द समाप्त हो जायेगी. इसके कई दुष्परिणाम सामने आते हैं. किशोरी कन्याओं का समुचित शारीरिक विकास नहीं हो पाता है. यह बातें नगर पंचायत अध्यक्षा शोभा देवी ने हिसुआ सेवा सदन में बाल विवाह प्रतिषेध कार्यशाला में कहीं. उन्होंने चोरी छिपे परिवारवालों को किशोरियों का विवाह कर देने को गलत बताया. महिला हेल्प लाइन की राजकुमारी देवी भी इनसे कन्या का भविष्य खराब होने की बातें कहीं और लोगों को आगे आने का आह्वान किया. पवन गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने बाल विवाह को रोकने में सहयोग की बातें कहीं.
इसकी जड़ के दहेज प्रथा को खत्म करने की अपील की. कार्यशाला में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को बाल विवाह के कुपरिणाम की जानकारियां दी गयीं. रविवार को यूनिसेफ व महिला विकास निगम के तत्वावधान में ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से एंपावरिंग गर्ल्ज एंड कम्युनिटी टू प्रीवेंट मैरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मचारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन था. नपं अध्यक्ष शोभा देवी, वार्ड पार्षद पवन गुप्ता, पीपुल्स एक्शन फॉर डेवलपमेंट के सचिव रामजतन प्रसाद ने दीप जला कर उद्घाटन किया. समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी ने यूनिसेफ व महिला निगम की पहल को रेखांकित करते हुए बाल विवाह को समाज से खत्म करने की जरूरत की चर्चा की. उन्होंने इससे होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए कम उम्र में बच्चों का बोझ को गलत कहा. जनप्रतिनिधियों, सेविकाओं व कर्मचारियों को इसे रोकने में सहयोग की अपील की. मंच संचालन मुख्य कार्यपालक आनंद प्रकाश ने किया. कार्यशाला में धनवां मुखिया मिश्री राजवंशी, बगोदर मुखिया कार्यानंदन राम, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कार पप्पू, कैथिर मुखिया नीरज कुमार उर्फ शैंपू, हदसा सरपंच रंजीत चौरसिया, वार्ड पार्षद गोपाल चौधरी, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, श्याम नंदन शर्मा, पूनम, राधा, सेविकाएं, समिति के मुकेश कुमार, मनोज कुमार, गणेश व गौरव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें