27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जोरदार आवाज के साथ धराशायी हुई पीएचई की पानी टंकी

पास खड़ी कार हुई क्षतिग्रस्त, वाटर फिल्टर का एक िहस्सा क्षतिग्रस्त पीएचई पानी टंकी की मेन पाइपलाइन टूटी, िनवािसयों में दहशत हरिपुर. केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी के पास बनी पानी टंकी मंगलवार दोपहर जोरदार आवाज के साथ धराशायी हो गयी. इस घटना में पास खडी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पास ही […]

पास खड़ी कार हुई क्षतिग्रस्त, वाटर फिल्टर का एक िहस्सा क्षतिग्रस्त
पीएचई पानी टंकी की मेन पाइपलाइन टूटी, िनवािसयों में दहशत
हरिपुर. केंदा एरिया के लोअर केंदा कोलियरी के पास बनी पानी टंकी मंगलवार दोपहर जोरदार आवाज के साथ धराशायी हो गयी. इस घटना में पास खडी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पास ही स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का एक िहस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया. पीएचई की पानी टंकी की मेन पाइपलाइन टूट गयी. घटना से स्थानीय िनवािसयों में दहशत फैल गयी.
पंप ऑपरेटर मिहिर दे ने बताया िक टंकी 1978 में बनी थी. इसकी क्षमता 80 हजार लीटर थी. पिछले तीन-चार सालों से टंकी में दरार पड़ गयी थी. जानकारी प्रबंधन को दी गयी थी. प्रबंधन ने नोटिस जारी िकया कि टंकी कमजोर हो रही है. इसके आसपास आने से सभी को मना िकया गया था.
उसके बाद से कोई भी इसके आस-पास नहीं बैठता था. लेकिन मंगलवार को बाहर से आये चालक ने कार वहीं खड़ी कर दी थी. पानी टंकी जोरदार आवाज के साथ टूट कर िगर गयी. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. केंदा एरिया महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा िक टंकी वर्षों पुरानी थी. उसे नष्ट होना ही था. पहले ही नोटिस लगा दी गयी थी. विकल्प के तौर पर बगल में ही फिल्टर प्लांट बनाया गया है. शीघ्र ही इसे चालू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें