38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुंदर कांड के पाठ से गूंजा क्षेत्र

आयोजन. आर्ट ऑफ िलविंग ने कराया कार्यक्रम हनुमान जी की आरती के साथ समारोह की हुई समाप्ति कुर्था अरवल : आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में हाइ स्कूल मैदान में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया. हजारों भक्तों द्वारा एक साथ विश्व शांति व व्यक्तिगत समृद्धि के लिए संकल्प के साथ सुमंगलम का शुभारंभ […]

आयोजन. आर्ट ऑफ िलविंग ने कराया कार्यक्रम

हनुमान जी की आरती के साथ समारोह की हुई समाप्ति
कुर्था अरवल : आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में हाइ स्कूल मैदान में सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया. हजारों भक्तों द्वारा एक साथ विश्व शांति व व्यक्तिगत समृद्धि के लिए संकल्प के साथ सुमंगलम का शुभारंभ हुआ और राम ध्यान व हनुमान जी की आरती के साथ समारोह की समाप्ति हुई. सुमंगलम कार्यक्रम के तहत हजारों भक्तों ने एक साथ सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया. इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. सुप्रसिद्ध स्तोत्र वादक विपिन मिश्रा और साथियों के शंख वादन और शिव स्तुति पाठ से समस्त उपस्थित भक्तों का समूह झूम उठा. गुरुकुल गया से पधारे ब्रह्मचारी व पंडितों द्वारा हवन पूजन कराया गया.
हरिपाल अहूजा और उनकी टोली ने भजन ओर सुंदर कांड पाठ से ऐसा समां बांधा कि सभी भाव विभोर हो हाथ उठा-उठाकर सुंदर कांड में तन्मयता और श्रद्धा का इजहार किया. इस मौके पर स्वामी राकेश जी ने बताया कि सुमंगलम का उद्देश्य पूरे समाज को एकजुट करना था. समारोह में न कोई आम था न कोई खास. सभी के लिए एक सी व्यवस्था की गयी थी. उन्होंने बताया कि सीता जयंती को आम जनमानस से जोड़ना भी एक महत्वपूर्ण उद्देश्य था. श्रद्धालुओं के थोड़ा विलंब से पहुंचने के कारण निर्धारित समय से कुछ देर से शुरू हुई कार्यक्रम में 51 सौ से ज्यादा भक्तों ने सुंदर कांड का सामूहिक पाठ किया. स्वामी राकेश ने कहा कि मानव जीवन के सुख समृद्धि के सशक्त माध्यम है साधना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें