33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

122 सेक्टरों में बांट कर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी

अरवल : ख्यालय शहर गांधी मैदान में मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा की गयी. सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर, सुपर सेक्टर, जोनल एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर आठ बजे उपस्थित रहेंगे और मानव शृंखला निर्माण से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. सभी […]

अरवल : ख्यालय शहर गांधी मैदान में मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा की गयी. सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर, सुपर सेक्टर, जोनल एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर आठ बजे उपस्थित रहेंगे और मानव शृंखला निर्माण से संबंधित सभी तैयारियों को अंतिम रूप देंगे. सभी प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी का दायित्व होगा कि वे अपने प्रखंड में मानव शृंखला आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों, छात्र-छात्राओं, जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति पंजी तैयार कर लेंगे. मानव शृंखला पर बनने वाले 120 किमी सड़कों को 122 सेक्टरों में बांट कर दो-दो दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मानव शृंखला राष्ट्रीय राजपथ पर ठाकुर विगहा से कलेर मेहंदिया जहानाबाद मोड़ होते हुए इमामगंज किंजर नगला तक बनेगी. इसके अलावा राज्यपथ पर मेहन्दिया-उसरी-शहरतेलपा-करपी को जोड़ा जायेगा.
इमामगंज से करपी होते हुए बंशी से मानिकपुर तथा किंजर से कुर्था होते हुए लारी तक मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा. ठाकुर विगहा से जहानाबाद मोड़ तक रोड के बाये अर्थात रोड से उत्तर हाथ से हाथ जोड़ कर खडे रहेंगे. इमामगंज से करपी होते हुए रोड के बायीं तरफ अर्थात रोड की पूर्व दिशा में मानव शृंखला का निर्माण किया जायेगा.
बंद रहेगा यातायात : मानव शृंखला निर्माण के रूट पर 10 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक सभी प्रकार के यातायात बंद रहेंगे, केवल प्रशासनिक, पुलिस, न्यायपालिका, मानव शृंखला आयोजन में शामिल वाहन, आपातकालीन वाहन, मीडिया की गाड़ियां एवं अधिवक्ताओं या मुकदमों के परिवादियों काे आने -जाने हेतु वाहन चल सकेंगे. इन वाहनों पर अनिवार्य रूप से पोस्टर स्टिकर लगाये रखेंगे, जिससे यातायात प्रबंधन में असुविधा नहीं हो. जन सामान्य की सुविधा को देखते हुए अरवल जिले में वैकल्पिक मार्ग का निर्धारण किया गया है
कर्तव्य पालन के बारे में बताया गया: गांधी मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सेक्टर तथा दंडाधिकारी को विस्तार रूप से उनके कर्तव्य पालन के बारे में बताया गया. सभी सेक्टर दंडाधिकारी , शिक्षक बच्चों को सड़क पर लेकर आयेंगे. वे सभी बच्चों को मानव शृंखला के उपरांत पहुंचाना भी सुनिश्चित करेंगे. यह शिक्षकों की जिम्मेवारी होगी. इसमें कोताही बरतने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. नजर रखने केलिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या 06337-228888,229999, 228191 एवं 228994 है.
जिला मुख्यालय में होने वाली भीड़- भाड़ को नियंत्रण करने के लिए अरवल जहानाबाद मोड़ पर दो अतिरिक्त पदाधिकारी, अरवल, वीरेंद्र कुमार भगत, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी, अरवल, मानव शृंखला की मॉनीटरिंग करने के लिए 122 सेक्टर दंडाधिकारी, सात जोनल दंडाधिकारी तथा चार सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सुपर जोनल दंडाधिकारी में नरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें